विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी शहीद

मुठभेड़ तब हुई जब जिला बल की एक विशेष इकाई गातापार थाना क्षेत्र के जंगल में माओवाद विरोधी अभियान पर थी.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी शहीद
फाइल फोटो
राजनंदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाके में रविवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल शहीद हो गए. पुलिस महानिरीक्षक (दुर्ग रेंज) दीपांशु काबरा ने कहा कि यह मुठभेड़ रविवार दोपहर तब हुई जब जिला बल की एक विशेष इकाई गातापार थाना क्षेत्र के जंगल में माओवाद विरोधी अभियान पर थी.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में तीन नक्सली गिरफ्तार, बस को आग लगाने का था आरोप

जिला पुलिस के नक्सल विरोधी बल ई-30 की एक टीम भावे गांव के पास जंगल की घेराबंदी कर रही थी, तभी नक्सलियों के एक समूह की ओर से भारी गोलीबारी होने लगी और फिर मुठभेड़ हुई. उन्होंने कहा कि यह देखकर कि सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया, तो नक्सली घने जंगल में भाग गए.

VIDEO : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर 'प्रहार'
अधिकारी ने कहा कि पुलिस सब इंस्पेक्टर युगल किशोर वर्मा और कांस्टेबल कृष साहू की घटना में मौत हो गई. वर्मा 2008 बैच के सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी थे और बलोदा बाजार जिले के पलारी इलाके के रहने वाले थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com