विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

पंजाब में बस की चपेट में आने से सात लोगों की मौत, 17 घायल

पंजाब में बस की चपेट में आने से सात लोगों की मौत, 17 घायल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
होशियारपुर (पंजाब): यहां से 12 किलोमीटर दूर चोहाल के नजदीक एक बस की चपेट में आने से रविवार को चार महिला सहित सात लोगों की मौत हो गयी और 17 घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय यह बस हिमाचल प्रदेश के चिन्तापूर्णी से लुधियाना जा रही थी।
उन्होंने बताया कि ब्रेक में खराबी के कारण चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर एक स्टॉल को टक्कर मार दी जहां पर भंडारा चल रहा था। हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी।

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बस दुर्घटना पर दुख और पीड़ा व्यक्त की है।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
होशियारपुर में बस दुर्घटना, पंजाब, पंजाब न्‍यूज, Hoshiarpur Bus Accident, Punjab, Punjab News