
नई दिल्ली:
शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के निकट एक बम विस्फोट के बारे में की गई कॉल ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को मंगलवार शाम परेशानी में डाल दिया. हालांकि यह कॉल एक झूठी अफवाह निकली.
डीसीपी (पीसीआर) आरके सिंह ने कहा, '' आज शाम 5:17 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वहां बम विस्फोट हुआ है और 50 लोग घायल हो गए हैं. जब स्थानीय पुलिस से जांच की तो यह कॉल फर्जी पाई गई.''
पुलिस ने कहा कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने सीलमपुर से कॉल किया. उसके मोबाइल नंबर के जरिये कॉलर की पहचान चौधरी बांगड़ के रूप में हुई है और पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डीसीपी (पीसीआर) आरके सिंह ने कहा, '' आज शाम 5:17 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वहां बम विस्फोट हुआ है और 50 लोग घायल हो गए हैं. जब स्थानीय पुलिस से जांच की तो यह कॉल फर्जी पाई गई.''
पुलिस ने कहा कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने सीलमपुर से कॉल किया. उसके मोबाइल नंबर के जरिये कॉलर की पहचान चौधरी बांगड़ के रूप में हुई है और पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं