विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2015

तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश, चेन्‍नई में कई मार्गों पर गहरे गड्ढे बने

तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश, चेन्‍नई में कई मार्गों पर गहरे गड्ढे बने
चेन्‍नई: राजधानी चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई हिस्सों और पड़ोसी पुडुचेरी में मंगलवार को भारी बारिश हुई जिससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ। कई इलाके जलमग्न हो गए। दूसरी ओर, मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में खासकर उत्तरी जिलों चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम में कल भी बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

स्‍कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई
चेन्नई में हो रही लगातार बारिश और जगह-जगह पर जलजमाव के कारण कार्यालय जाने वालों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनमें से अनेक ने राज्य सरकार की बसों, उपनगरीय ट्रेनों और मेट्रो रेल का रख किया। अधिकतर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे मोटर चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।

क्षेत्रीय मौसम केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के उपर अब कम दबाव का क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव के चलते बुधवार को भी समूचे राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। बारिश से बहुत अधिक प्रभावित चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम जिलों की शैक्षणिक संस्थाओं में आज छुट्टी घोषित कर दी गयी।

हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित
खराब मौसम के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह कोलंबो के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान को वापस लौटना पड़ा। पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में 15.2 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया।

इस बीच, चेन्नई की कलेक्टर ई सुंदरवाल्ली ने कहा है कि चेम्बरामबक्क्म जलाशय से अड्यार नदी में अधिक मात्रा में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की संभावना है। इस दौरान जलाशय से 5,000 क्यूसेक की जगह 7,200 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना है। उन्होंने अड्यार नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा है।





 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, भारी बारिश, Heavy Rains, Tamil Nadu, मौसम विभाग, Weather Department
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com