गुरुग्राम : बदल गया गुड़गांव का आधिकारिक नाम, केंद्र से मिली मंजूरी

गुरुग्राम : बदल गया गुड़गांव का आधिकारिक नाम, केंद्र से मिली मंजूरी

हरियाणा का कॉरपोरेट हब कहलाने वाला गुड़गांव का नाम गुरुग्राम हो गया है

चंडीगढ़:

केंद्र द्वारा गुड़गांव के नए नाम को मंगलवार को मंजूरी दिए जाने के साथ इस शहर को अब गुरुग्राम के तौर पर जाना जाएगा. चंडीगढ़ के निकट पंचकुला में राज्य स्तरीय 'स्वर्ण जयंती समारोह समिति' की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अब गुड़गांव शहर और जिला दोनों को ही गुरुग्राम के तौर पर जाना जाएगा.

दिल्ली से सटे गुरुग्राम, हरियाणा का कॉरपोरेट हब है. ऐसा माना जाता है कि गुड़गांव नाम गुरु द्रोणाचार्य से निकला, जो महाभारत में धनुर्विद्या के महारथी थे और जिन्होंने पांडवों और कौरवों को शिक्षा दी थी.

कहा जाता है कि इस गांव को पांडवों द्वारा गुरु द्रोणाचार्य को गुरु दक्षिणा के रूप में दिया गया था, इसलिए इसे गुरु ग्राम के तौर पर जाना जाने लगा और समय के साथ यह नाम बदलते-बदलते गुड़गांव हो गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com