विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2018

बच्चे का नाम तय करने में इतना असमंजस कि कराई गई वोटिंग

तीन नामों में से होना था फैसला, कुल 192 मत डाले गए, मतदाताओं में गोंदिया के पूर्व सांसद नाना पटोले भी शामिल थे

बच्चे का नाम तय करने में इतना असमंजस कि कराई गई वोटिंग
प्रतीकात्मक फोटो.
नागपुर: महाराष्ट्र में एक दंपति ने अपने नवजात बच्चे का नाम रखने के लिए अपने परिजनों, मित्रों और रिश्तेदारों के बीच मतदान कराया. 

गोंदिया जिले के मिथुन और मानसी बांग ने पांच अप्रैल को जन्मे बच्चे के नाम पर फैसला करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने मतदाता के रूप में परिजनों, मित्रों और रिश्तेदारों द्वारा 15 जून को ‘‘मतदान ’’ कराया. 

दरअसल परिजनों और रिश्तेदारों ने बच्चे के लिए तीन नाम का सुझाव दिया था और दंपति ने नाम पर फैसले के लिए ‘‘मतपत्र ’’ का प्रयोग किया जिसमें सुझाव वाले तीनों नाम मौजूद थे. खास बात यह है कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों में पूर्व सांसद नाना पटोले भी शामिल थे जिनके इस्तीफे के कारण 28 मई को गोंदिया में उपचुनाव कराया गया था.

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन : प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने अपने तीसरे बच्चे का ये रखा नाम.. 

मिथुन ने कहा कि बच्चे के लिए तीन नाम यक्ष, युवान और यौविक का सुझाव मिला था लेकिन नाम को लेकर असमंजय में थे. इसलिए हमने मतपत्र की मदद से नाम पर फैसले करने के बारे में सोचा.  उन्होंने कहा कि कुल 192 वोट पडे़ और युवान को अधिकतम 92 वोट मिले जिसके बाद बच्चे का नाम युवान रखा गया. 
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''विकलांगता पिछले जन्मों के...'': आध्यात्मिक वक्ता के बयान पर उपजा विवाद, हिरासत में लिए गए
बच्चे का नाम तय करने में इतना असमंजस कि कराई गई वोटिंग
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Next Article
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com