विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2018

सामान से मोबाइल फोन चुराने के आरोप में गो एयर के दो कर्मचारी गिरफ्तार

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया, मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत 19 सितंबर को दर्ज कराई गई थी

सामान से मोबाइल फोन चुराने के आरोप में गो एयर के दो कर्मचारी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान से मोबाइल फोन की कथित रूप से चोरी करने के मामले में गोएयर के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि पटना से गोएयर के विमान से दिल्ली आये कार्गो शिपमेंट से मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत 19 सितंबर को दर्ज कराई गई थी. हवाई अड्डा पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने कहा कि चोरी हुए मोबाइल फोन के आधार पर तथ्य जुटाकर छापेमारी की गई.

इसी सिलसिले में एरो सिटी से सचिन मानव (30) और सतीश पाल (40) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: