ठाणे:
ठाणे जिले के भिवंडी में एक गोदाम में रविवार को भीषण आग लगने से चार लोगों की जलकर मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. ठाणे नगर निगम ने कहा है कि दिन में करीब साढ़े 12 बजे दापोडा के हरिहर कांप्लेक्स में एक गोदाम में आग लग गई.
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, 'फिलहाल यह नहीं पता कि ये लोग गोदाम में क्या कर रहे थे और उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है.' उन्होंने कहा कि प्रशासन का ध्यान फिलहाल राहत अभियान पर है. अधिकारी ने बताया कि आग में गोदाम खाक हो गया.
आग पर काबू पाने के लिए भिवंडी और ठाणे से दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया. घायलों को सिओन अस्पताल ले जाया गया. कदम ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, 'फिलहाल यह नहीं पता कि ये लोग गोदाम में क्या कर रहे थे और उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है.' उन्होंने कहा कि प्रशासन का ध्यान फिलहाल राहत अभियान पर है. अधिकारी ने बताया कि आग में गोदाम खाक हो गया.
आग पर काबू पाने के लिए भिवंडी और ठाणे से दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया. घायलों को सिओन अस्पताल ले जाया गया. कदम ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं