विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2018

दिल्ली : रेस्टोरेंट के बाथरूम में महिला का वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार

कनॉट प्लेस के एक जाने माने रेस्टोरेंट में वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया, महिला ने पुलिस में नहीं की शिकायत

दिल्ली : रेस्टोरेंट के बाथरूम में महिला का वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक जाने माने रेस्टोरेंट में करीब तीन दिन पहले एक महिला बाथरूम में गई थी. उसका आरोप है कि हाउसकीपिंग का एक लड़का एक महिला का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच महिला ने फोन छीन लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

महिला ने फोन पुलिस को नहीं दिया और न ही कोई लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए खुद संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लड़के को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया. वहां से आरोपी लड़के को ज़मानत मिल गई क्योंकि पीड़ित महिला ने कोई शिकायत अभी तक नहीं दी है.

VIDEO : बीजेपी नेता ने महिला से किया अभद्र व्यवहार

पुलिस ने शांति भंग का केस दर्ज किया था. नई दिल्ली जिले के डीसीपी मधुर वर्मा का कहना है कि हाउसकीपिंग का काम करने वाला लड़का बाथरूम में वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था तभी महिला ने आरोपी को देख लिया. महिला के साथ आए लोगें ने उसे पकड़ लिया और मोबाइल छीन लिया. महिला इतनी घबराई हुई थी कि पुलिस को शिकायत भी नहीं की. आरोपी 20 साल का विकास पाल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com