दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के क्राउड फंडिंग अभियान का लक्ष्य मात्र दो दिन में ही पूरा हो गया. विधानसभा चुनाव लड़ने में पैसे की दिक्कत न आए इसलिए ऑनलाइन फंड रेज अभियान की शुरुआत की गई थी. इस अभियान को अच्छा समर्थन मिला और सिर्फ दो दिन में ही लोगों ने इतना पैसा दे दिया कि लक्ष्य पूरा हो गया. लक्ष्य पूरा होने पर यह क्राउड फंडिंग अभियान अब बंद कर दिया गया है.
मनीष सिसोदिया ने दो दिन पहले, यानी बुधवार 8 जनवरी को ट्वीट कर कहा था कि ' दिल्ली के स्कूलों को 5 साल तक बदलने के काम में लगे रहने के बाद मैं दोबारा जनता के बीच फिर से चुनने की गुजारिश लेकर जा रहा हूं जिससे दिल्ली में शिक्षा क्रांति के काम को आगे बढ़ाया जा सके. मेरे अभियान को समर्थन देकर मेरी मदद करें जिससे मैं दिल्ली के स्कूलों में ये काम जारी रख सकूं.' मनीष सिसोदिया पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं और अब तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं.
आम आदमी पार्टी के औपचारिक बयान के मुताबिक ''इस अभियान के तहत ऑनलाइन दानदाताओं से 28 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए एक महीने तक चंदा जुटाने का समय दिया गया था. लोगों ने मात्र 48 घंटे में ही लक्ष्य को पूरा कर दिया है. करीब 1300 लोगों ने ऑनलाइन चंदा दिया है. जिनमें से सबसे अधिक 75 प्रतिशत लोगों ने 1000 रुपये या इससे कम चंदा देकर सहयोग किया है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं