''दिल्ली में सप्लाई होने वाला पानी अन्य राज्यों से आता है. इसमें हरियाणा सबसे बड़ा स्रोत है. चुनाव की घोषणा के बाद से हरियाणा से आने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा बहुत बढ़ गई है. इससे दिल्ली सौ एमजीडी कम पानी का उत्पादन कर रहा है. इससे दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है. हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और चुनाव के दौरान खराब पानी की सप्लाई राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करता है.'' यह कहना है दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया का.
दिनेश मोहनिया ने कहा कि ''क्योंकि दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं इसीलिए भाजपा एक षड्यंत्र के तहत दिल्ली की ईमानदार सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है.'' उन्होंने बताया कि ''पिछले तीन दिनों से दिल्ली में पानी की समस्या दोबारा शुरू हो गई है. भाजपा शासित हरियाणा से जो दिल्ली को पानी आता है, उसमें अमोनिया की मात्रा अधिक बड़ी हुई आ रही है.'' पिछले तीन दिन में हरियाणा से आए पानी में अमोनिया की मात्रा की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ''8 तारीख को 1.2 पीपीएम, 9 तारीख को 1.8 पीपीएम तथा 10 तारीख को 2.7 पीपीएम की मात्रा पाई गई.''
दिनेश मोहनिया ने बताया कि अमोनिया की मात्रा बढ़ने के कारण दिल्ली जल बोर्ड सामान्य उत्पादन की तुलना में लगभग 100 एमजीडी कम पानी का उत्पादन कर पा रहा है. उन्होंने कहा कि ''चुनाव के समय में इस प्रकार से अचानक पानी में अमोनिया की मात्रा का बढ़ना कहीं ना कहीं एक सोची समझी साजिश की ओर इशारा करता है.'' उन्होंने कहा कि ''अक्सर बीजेपी के लोग गंदे पानी की सप्लाई का आरोप दिल्ली जल बोर्ड पर लगाते हैं. मैं बताना चाहता हूं कि दिल्ली में जो पानी आता है वह बीजेपी शासित राज्यों से आता है. दिल्ली में अक्सर जो गंदे पानी की शिकायत आती है, उसके पीछे एक बड़ा कारण है, हरियाणा के पानीपत इंडस्ट्रियल एरिया का जो सारा कचरा, मल एवं गंदगी है, पानी में डाला जाता है.''
CM केजरीवाल ने BJP पर उठाए सवाल तो मनोज तिवारी ने किया पलटवार, कहा- आपके पास अपना कोई काम...
उन्होंने बताया कि इस समस्या के कारण दिल्ली जल बोर्ड के दो बड़े प्लांट चंद्रावल और वजीराबाद अपनी क्षमता से लगभग आधा ही उत्पादन कर पा रहे हैं. इसके कारण पानी की सप्लाई में बाधा आ रही है. इस कारण दिल्ली जल बोर्ड सेंटर दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में चाहकर भी पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है.
दिल्ली के लोगों से कह रहे हैं कि काम हुआ है तो हमें वोट दो, नहीं हुआ तो मत दो : मनीष सिसोदिया
दिनेश मोहनिया ने कहा कि एक तरफ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दिल्ली जल बोर्ड पर गंदे पानी की सप्लाई का आरोप लगाते हैं और दूसरी तरफ बीजेपी शासित हरियाणा प्रदेश से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है.
टाउनहॉल में बोले अरविंद केजरीवाल- दिल्ली की सफाई, पानी और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था सुधारना प्राथमिकता
VIDEO : मनोज तिवारी ने कहा- हम दिल्ली में नल से शुद्ध पानी भेजना चाहते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं