विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

दिल्‍ली : डीटीसी ने शुरू की 'आम आदमी बायपास एक्सप्रेस' सेवा

दिल्‍ली : डीटीसी ने शुरू की 'आम आदमी बायपास एक्सप्रेस' सेवा
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने आज राष्ट्रीय राजधानी में एक नई बस सेवा 'आम आदमी बायपास एक्सप्रेस' शुरू की।

इस सेवा के तहत बसें उत्तम नगर बस टर्मिनल से सराय काले खां आईएसबीटी तक चलेंगी जिससे तीन राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-1, एनएच-10 और एनएच-24 आपस में जुड़ेंगे।

परिवहन मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा कि प्रयोग के स्तर पर विकासपुरी से वजीराबाद एक सिग्नलमुक्त एलेवेटेड कोरिडोर पर 20 बसें चलेंगी जिनमें 10 वातानुकूलित होंगी।

डीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि नई बस सेवा प्रतिदिन उत्तम नगर बस टर्मिनल से सुबह 5:18 बजे शुरू होगी, जबकि सराय काले खां आईएसबीटी से सुबह 5:24 बजे शुरू होगी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली परिवहन निगम, डीटीसी, आम आदमी बायपास एक्सप्रेस, Delhi Transport Corporation, DTC, Aam Aadmi Bypass Express
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com