Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के टेस्ट का आंकड़ा 40 लाख के पार हो गया है. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 2154 नए मामले सामने आए. इसके साथ कुल मामले 3,33,171 हो गए. इन 24 घंटों में 31 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 6,040 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इन 24 घंटों में 2845 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 3,04,561 लोग ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में सोमवार को खत्म 24 घंटों में 36,445 टेस्ट (RT-PCR- 10,765 एंटीजन- 25,680) हुए. संक्रमण दर 5.91 फीसदी (पिछले 24 घंटे के आंकड़े के आधार पर) रही. रिकवरी रेट- 91.41 फीसदी और सक्रिय मरीज़ों की दर 6.77 फीसदी है.
दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.81 फीसदी है और सक्रिय मरीजों की संख्या 22,570 है. होम आइसोलेशन में 14,164 मरीज हैं. कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2782 है. दिल्ली में अब तक कुल 40,26,883 टेस्ट हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं