विज्ञापन
This Article is From May 17, 2019

आवारा पशुओं का कहर : बाइक टकराने पर सांड ने किया युवक पर हमला, मौके पर मौत

दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में दिल दहला देने वाली घटना, सड़क पर आए आवारा जानवरों के झुंड में फंसे युवक की गई जान

आवारा पशुओं का कहर : बाइक टकराने पर सांड ने किया युवक पर हमला, मौके पर मौत
दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में आवारा सांड के हमले से युवक रवि का मौत हो गई.
नई दिल्ली:

पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक की बुलेट के सामने आवारा पशुओं का झुंड आ गया. युवक ने ब्रेक लगाकर हॉर्न बजाया, लेकिन इसी बीच उसकी बाइक एक सांड से टकरा गई तो सांड ने उस पर हमला कर दिया. युवक के पेट में सांड का सींग घुसने से उसकी मौत हो गई.

मृतक का नाम रवि उर्फ नीरज है. वह इंद्रपुरी के जेजे कॉलोनी का रहने वाला था. रवि के परिवार में माता- पिता, पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं. रवि आटा चक्की चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था. घर वालों के मुताबिक रवि मोटरसाइकिल से टोडापुर के लिए निकला था. रास्ते में इंद्रपुरी कॉलोनी से निकलने के बाद वह जैसे ही मुख्य सड़क पर बने बस स्टेंड के पास पहुंचा तभी सड़क पर कुछ आवारा पशु आ गए.

तेज रफ्तार के बावजूद रवि ने हॉर्न बजाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पशुओं को बचाने के लिए उसने बुलेट को मोड़ने की कोशिश भी की लेकिन बुलेट एक सांड से टकरा गई. इसके बाद सांड ने उस पर हमला बोल दिया. सांड की सींग रवि के पेट में घुस गया और वह बुलेट सहित सड़क पर गिर गया.

जयपुर घूमने आए विदेशी पर्यटक को सांड ने मारा सींग, मौत

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पता चला कि पशुओं का झुंड हादसे के बाद सड़क पार करके दूसरी ओर चला गया. हादसे के बाद रवि को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. रवि की मौत से उसका परिवार सदमे में है. उसके तीन बेटों के सर से पिता का साया उठ गया है.

VIDEO : आवारा पशुओं से किसान परेशान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com