प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
दिल्ली के डाबड़ी इलाके में रह रहे म्यांमार के लोग खौफजदा हैं. एक दंपति के साथ स्थानीय लड़कों ने बदसलूकी की और इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की. बीते एक साल में इस दंपति पर दूसरी बार हमला हुआ है. दोनों के बदन पर चोट के कई निशान हैं.
मूलरूप से म्यांमार के रहने वाले पति-पत्नी का कहना है कि शनिवार शाम को 3 लड़कों ने पहले महिला से छेड़खानी की और जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों पर ईंटों से हमला किया गया.
महिला के पति का कहना है कि घटना के समय कोई उन्हें बचाने नहीं आया. उन्होंने खुद ही साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में डाबड़ी पुलिस ने हमले में शामिल दो और लड़कों को भी पकड़ लिया. तीन आरोपियों में से दो नाबालिग हैं.
मूलरूप से म्यांमार के रहने वाले पति-पत्नी का कहना है कि शनिवार शाम को 3 लड़कों ने पहले महिला से छेड़खानी की और जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों पर ईंटों से हमला किया गया.
महिला के पति का कहना है कि घटना के समय कोई उन्हें बचाने नहीं आया. उन्होंने खुद ही साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में डाबड़ी पुलिस ने हमले में शामिल दो और लड़कों को भी पकड़ लिया. तीन आरोपियों में से दो नाबालिग हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विदेशी से बदसलूकी, डाबड़ी, दिल्ली, म्यांमार दंपति से मारपीट, Foreigner Molested, Dabri, Delhi, Myanmar Couple Beaten Up