विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2015

राजस्थान में आवासीय क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियां गंभीर समस्या : गहलोत

राजस्थान में आवासीय क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियां गंभीर समस्या : गहलोत
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आवासीय कालोनियों में व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन वर्तमान में प्रदेश स्तरीय गंभीर समस्या है। स्पष्ट नीति के अभाव में जहां एक ओर आम लोगों के लिए मुश्किलें पैदा हो रही हैं, वहीं व्यावसायियों को भी उनके खिलाफ कार्रवाई होने का भय बना रहता है। राज्य सरकार को इस विकराल समस्या के समाधान के लिए प्रदेश स्तरीय नीति बनानी चाहिए।

नई नीति बने, दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
गहलोत ने रविवार को यहां एक बयान में कहा, ‘नई नीति में व्यासायिक क्षेत्रों का व्यावसायिक उपयोग हो और आवासीय क्षेत्र पूर्णतया आवासीय बना रहे, इसके लिए कड़े प्रावधान किए जाएं। इसका उल्लंघन करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रावधान भी किए जाएं।’ उन्होंने कहा कि यदि किसी विशेष आवासीय क्षेत्र में कॉमर्शियल गतिविधि की अनुमति देनी ही पड़े तो उस क्षेत्र के लोगों की राय लेने के बाद ही सरकार को ऐसा कोई कदम उठाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री, आवासीय कॉलोनी, व्यवसायिक उपयोग, नई नीति, Rajasthan, Jaipur, Ex CM Ashok Gehlot, Residential Colony, Commercial Use
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com