लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में हल्‍की बारिश से ठंडक बढ़ी

लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में हल्‍की बारिश से ठंडक बढ़ी

प्रतीकात्‍मक फोटो

लखनऊ :

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित राज्य के अधिकांश जिलों में सोमवार सुबह हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हल्की बारिश के बाद हालांकि धूप निकल आई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही रुख बरकरार रहने की उम्मीद जताई है।

मौसम विभाग का अनुमान, छाए रहेंगे बादल
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर हल्की बारिश होती रहेगी। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लखनऊ में 13 डिग्री तक गिरा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अलावा वाराणसी का सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री, गोरखपुर का 12.2 डिग्री, कानपुर का 12 डिग्री, इलाहाबाद का 14.2 डिग्री और झांसी का 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।