विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में हल्‍की बारिश से ठंडक बढ़ी

लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में हल्‍की बारिश से ठंडक बढ़ी
प्रतीकात्‍मक फोटो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित राज्य के अधिकांश जिलों में सोमवार सुबह हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हल्की बारिश के बाद हालांकि धूप निकल आई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही रुख बरकरार रहने की उम्मीद जताई है।

मौसम विभाग का अनुमान, छाए रहेंगे बादल
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर हल्की बारिश होती रहेगी। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है।

लखनऊ में 13 डिग्री तक गिरा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अलावा वाराणसी का सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री, गोरखपुर का 12.2 डिग्री, कानपुर का 12 डिग्री, इलाहाबाद का 14.2 डिग्री और झांसी का 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्‍तर प्रदेश, लखनऊ, हल्‍की बारिश, मौसम विभाग, UP, Lucknow, Rain, Weather Department