विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

दिल्‍ली : सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों की सूझ-बूझ से मेट्रो यात्री को 80,000 रुपये से भरा बैग वापस मिला

दिल्‍ली : सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों की सूझ-बूझ से मेट्रो यात्री को 80,000 रुपये से भरा बैग वापस मिला
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मियों ने 80,000 रुपये से भरा एक बैग दोबारा हासिल कर उसे दिल्ली मेट्रो की एक महिला यात्री को वापस लौटा दिया. उस महिला यात्री का बैग गलती से एक दूसरे यात्री ने उठा लिया था.

अधिकारियों ने कहा कि यह घटना रविवार को नेताजी सुभाष प्लेस स्टेशन की है, जब राजस्थान से आई उस महिला यात्री ने ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें बताया कि नकदी, एक मोबाइल फोन और दस्तावेजों से भरा बैग उसने एक्स-रे स्कैनिंग के लिए डाला था जो लापता हो गया.

सुरक्षा टीम ने उसी समय लावारिस स्थिति में पड़ा वैसा ही एक बैग पाया जो बलिया के एक व्यक्ति का था और उस व्यक्ति ने गलती से उस महिला का बैग उठा लिया था. उस व्यक्ति को स्टेशन पर वापस बुलाया गया और उचित सत्यापन के बाद दोनों यात्रियों को उनके बैग सौंप दिए गए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली मेट्रो, सीआईएसएफ कर्मी, दिल्‍ली मेट्रो का यात्री, Delhi Metro, CISF Personnel, Delhi Metro Commuter