मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के तहत दिल्ली के बुजुर्गों को यात्रा कराई जा रही है. पहले कॉरिडोर में दिल्ली-अमृतसर, बाघा बॉर्डर और आनंदपुर साहिब को पहली ट्रेन 12 जुलाई को जाएगी, जो 16 को वापस आएगी. यह ट्रेन सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शाम 6 बजे जाएगी.
दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू वैष्णों देवी की ट्रेन 20 जुलाई को जाएगी और 24 जुलाई को वापस आएगी. उन्होंने बताया कि कल यात्रियों से मुख्यमंत्री मिलेंगे और उनके सुझाव सुनेंगे.
उन्होंने बताया कि साउथ इंडिया के कॉरिडोर रामेश्वरम, शिरडी और तिरुपति बालाजी जाने की मांग हो रही है. एक ट्रिप में करीब 1000 यात्री होंगे. यात्री के साथ 21 साल तक का अटेंडेंट भी साथ जा सकेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं