विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2019

बीजेपी ने लगाए आरोप, केजरीवाल ने कहा अच्छे सुझावों को अगले पांच सालों में लागू करेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कबीर दास के दोहे ‘निंदक नियरे राखिए’ का हवाला देते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने आलोचक को अपने करीब रखना चाहिए

बीजेपी ने लगाए आरोप, केजरीवाल ने कहा अच्छे सुझावों को अगले पांच सालों में लागू करेंगे
अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने बीजेपी के आरोप पत्र पर कहा कि उनके अच्छे सुझाव अगले पांच साल में लागू करेंगे.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा द्वारा उनकी सरकार के खिलाफ जारी किए गए ‘आरोप-पत्र' का अध्ययन करेगी और उसमें दिए गए अच्छे सुझावों को अगले पांच सालों में लागू करेगी. दिल्ली भाजपा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ आरोप-पत्र जारी किया और आरोप लगाया कि उसने पिछले पांच सालों में लोगों को ‘गुमराह किया' और ‘बेवकूफ बनाया' तथा वह 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने में ‘विफल' रही.

इन आरोपों पर केजरीवाल  (Arvind kejriwal) ने कबीर दास के दोहे ‘निंदक नियरे राखिए' का हवाला देते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने आलोचक को अपने करीब रखना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा के आरोपपत्र का अध्ययन करेंगे और उसमें जो भी अच्छे सुझाव दिए गए हैं, उन्हें अगले पांच सालों में लागू करेंगे. हम चाहते हैं कि हर आदमी हमारे काम की समीक्षा करे और कमियां बताए, सुझाव दे ताकि हम और अच्छा काम कर सकें.''

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों पर चुनाव आयोग ने की बैठक, 22 फरवरी को खत्म होगा कार्यकाल

दिल्ली में अगले साल के प्रारंभ में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. 'आप' ने 2015 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीती थीं.

अगले 5 साल दिल्ली में ट्रैफिक समस्या का करेंगे समाधान: अरविंद केजरीवाल

VIDEO : दिल्ली के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तैयारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जहरीली हवा से घिरी दिल्ली में त्वचा की रक्षा कैसे करें? एक स्टडी में सामने आई दिलचस्प बात
बीजेपी ने लगाए आरोप, केजरीवाल ने कहा अच्छे सुझावों को अगले पांच सालों में लागू करेंगे
दिल्ली में प्रदूषण :  GRAP-IV के नियमों में बदलाव, जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण : GRAP-IV के नियमों में बदलाव, जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com