विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

केजरीवाल सरकार के डेढ़ साल के फैसलों की होगी समीक्षा, एलजी नजीब जंग ने सभी फाइलें मंगाईं

केजरीवाल सरकार के डेढ़ साल के फैसलों की होगी समीक्षा, एलजी नजीब जंग ने सभी फाइलें मंगाईं
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के बीते डेढ़ साल यानी जब से सरकार बनी है, तबसे लेकर अब तक के सभी फैसलों की फाइलें मंगाई हैं. दिल्ली सरकार के सूत्रों से ये खबर आई है.

हाल में दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश के बाद एलजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि 'आप' सरकार के फैसलों की समीक्षा की जाएगी. एलजी नजीब जंग ने दिल्ली सरकार के सभी उच्च अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए हैं कि ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ी कोई भी फाइल मंत्रियों को ना दिखाई जाए.

दिल्ली हाइकोर्ट ने अपने आदेश में साफ कर दिया था कि केंद्र सरकार का वो नोटिफिकेशन जिसमें 'सर्विसेज' को केंद्र सरकार का विषय बताया गया था वो सही है. इसके बाद अब एलजी ने इस विषय को दिल्ली सरकार से अपने तहत ले लिया है. हालांकि दिल्ली सरकार ने अभी इसपर कोई बयान नहीं दिया है और ना ही सुप्रीम कोर्ट में वो अभी दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश को चुनौती दे पाई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, आम आदमी पार्टी, नजीब जंग, दिल्ली उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal, Delhi Government, Aam Aadmi Party, Najeeb Jung, Delhi LG