विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष के किसी भी हद तक जाऊंगा : केजरीवाल

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष के किसी भी हद तक जाऊंगा : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के गौरव की चर्चा करते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की आम आदमी पार्टी की मांग दोहराई और कहा कि वह इसके लिए संघर्ष के किसी हद तक जाएंगे.

राष्ट्रीय राजधानी के प्रशासन में दिल्ली सरकार पर उप राज्यपाल की सर्वोच्चता करार देने वाले हाईकोर्ट के फैसले के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक सभा में उपस्थित हुए केजरीवाल ने जानना चाहा कि दिल्ली के किसी निवासी के वोट का 'मूल्य' हरियाणा के किसी नागरिक की तुलना में क्यों कम है, जहां सरकार को 'पूरी शक्ति' हासिल है.

धर्मशाला से 10 दिन की विपश्याना से लौटे मुख्यमंत्री ने किसी राजनीतिक दल का नाम लिए और किसी की सीधी चर्चा किए बगैर कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाकर संघर्ष जारी रखेगी.

केजरीवाल ने नजफगढ़ के खेड़ा डाबर में राज्य सरकार संचालित चरक संस्थान में दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्म प्रकाश की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा, 'क्यों दिल्ली के नागरिकों के वोट का मूल्य हरियाणा के वोटरों से कम हो? क्यों हरियाणा के वोटरों की ओर से चुनी सरकार की शक्ति दिल्ली से ज्यादा हो? यह दिल्ली के नागरिकों का अपमान है, जो गलत है...यह उनकी अस्मिता पर हमला है.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के लोग इस देश का एक हिस्सा हैं और चूंकि हम भारत की राजधानी हैं और इसका मतलब है कि हमें बराबरी की शक्ति रखने का ज्यादा अधिकार है, लेकिन दुर्भाग्यवश हमारे वोटों का कोई मूल्य नहीं है.

उन्होंने कहा, 'चौधरी ब्रह्म प्रकाश जी की तरह एक बार हम कुछ करने का फैसला कर लें, और इसके लिए अगर अपनी अंगुली भी टेढ़ी करने की मुझे जरूरत हुई, तो हम इसे खुद से करेंगे.' केजरीवाल ने कहा, 'कई बारी सीधी अंगुली से घी नहीं निकलता, फिर अंगुली टेढ़ी करनी पड़ती है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, पूर्ण राज्य का दर्जा, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Delhi Government, Delhi Statehood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com