विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

एयर इंडिया ने अहमदाबाद से नेवार्क उड़ान शुरू की

एयर इंडिया ने अहमदाबाद से नेवार्क उड़ान शुरू की
फाइल फोटो
  • अमेरिका के लिए अपनी पहली ड्रीमलाइनर सेवा की शुरुआत की
  • कंपनी ने लंदन के रास्ते नेवार्क के लिए उड़ान शुरू की
  • एयर इंडिया अपने सभी यूरोपीय रूटों पर बोइंग ड्रीमलाइनर सेवाएं देती है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को अमेरिका के लिए अपनी पहली ड्रीमलाइनर सेवा की शुरुआत की. कंपनी ने लंदन के रास्ते नेवार्क के लिए उड़ान शुरू की है.

फिलहाल एयर इंडिया अपने सभी यूरोपीय रूटों पर बोइंग 787.800 ड्रीमलाइनर विमान से सेवाएं देती है.

उड़ान की पेशकश के बाद एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने कहा,''एयर इंडिया सोमवार को इस नई उड़ान की शुरुआत कर खुश है. भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर अहमदाबाद के लोगों का सपना पूरा हुआ है. एयर इंडिया द्वारा पेश की गई यह तीसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान है और हम जल्द ही और अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा की पेशकश करेंगे.''

इस मौके पर गुजरात के राजस्व एवं शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा मुख्य अतिथि थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, अहमदाबाद से नेवार्क उड़ान सेवा, Air India, Ahmedabad-Newark Flight Service
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com