
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के निवासियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए उन 5.5 लाख पत्रों को प्रदर्शित किया जिसमें संशोधित नागरिकता कानून के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया है. इन पत्रों को उस मंच पर रखा गया था जिससे शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इन पत्रों को ‘सीएए' शब्दों का आकार देते हुए रखा गया था.
प्रदेश भाजपा का दावा है कि यह सीएए के समर्थन में पार्टी का विशालतम जागरूकता अभियान है तथा इसे लिम्का बुक्स ऑफ रिकार्ड्स और वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ इंडिया में स्थान मिला है.
शाह ने अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र नारनपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह महज शब्द नहीं बल्कि दिल से व्यक्त किए गए आभार के शब्द हैं. जनता से संपर्क साधने का हमारा कार्यक्रम सीएए के खिलाफ फैलाए जा रहे झूठों का जवाब है.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं