विज्ञापन

D Gukesh Meeting PM Modi: सच साबित हुई भविष्यवाणी...वर्ल्ड चैंपियन गुकेश से मिलने के बाद बोले पीएम मोदी, शेयर की तस्वीरें

D Gukesh Meeting PM Modi: पीएम मोदी ने गुकेश से मुलाकात के बाद उनके जीत को लेकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और माता पिता के योगदान को भी सराहा

D Gukesh Meeting PM Modi: सच साबित हुई भविष्यवाणी...वर्ल्ड चैंपियन गुकेश से मिलने के बाद बोले पीएम मोदी, शेयर की तस्वीरें
D Gukesh Meeting PM Modi

D Gukesh Meeting PM Modi: गुकेश ने इस महीने की शुरुआत में सिंगापुर में आयोजित फिडे विश्व चैम्पियनशिप मैच के निर्णायक 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रच दिया था. चैंपियनशिप का समापन 6.5-6.5 के स्कोर से फाइनल गेम में गुकेश के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिन्होंने डिंग लिरेन पर 7.5-6.5 से जीत हासिल की. ​​अपनी जीत के बाद, गुकेश भावुक हो गए थे और रोने लगे थे. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीत को "अपने जीवन का सबसे बेहतरीन पल" बताया. एक दिल को छू लेने वाले इशारे में, गुकेश ने ट्रॉफी प्राप्त करने के तुरंत बाद अपने माता-पिता को सौंप दिया. FIDE के अनुसार, गेम 13 के अंत में, स्कोर साढ़े छह अंकों पर बराबर था, जबकि एक क्लासिकल गेम बचा हुआ था. उस समय, एक भी चाल या गलती बहुत बड़ा अंतर पैदा कर सकती थी. अंतिम गेम 68 चालों तक चला.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: @narendramodi

पीएम मोदी ने गुकेश से मुलाकात के बाद कहा 

शतरंज चैंपियन और भारत के गौरव गुकेश के साथ शानदार बातचीत हुई, मैं पिछले कुछ सालों से उनके साथ निकटता से बातचीत कर रहा हूँ और उनके बारे में जो बात मुझे सबसे ज़्यादा प्रभावित करती है वो है उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण. उनका आत्मविश्वास वाकई प्रेरणादायक है. दरअसल, मुझे कुछ साल पहले उनका एक वीडियो देखने की याद आती है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनेंगे. एक भविष्यवाणी जो अब उनके अपने प्रयासों की बदौलत सच साबित हुई है. 

आत्मविश्वास के साथ-साथ गुकेश में शांति और विनम्रता भी है. जीत के बाद, वह शांत था, अपनी महिमा में डूबा हुआ था और पूरी तरह से समझ रहा था कि इस कठिन जीत को कैसे प्राप्त किया जाए. आज हमारी बातचीत योग और ध्यान की परिवर्तनकारी क्षमता के इर्द-गिर्द घूमती रही.


हर एथलीट की सफलता में उनके माता-पिता की अहम भूमिका होती है. मैंने गुकेश के माता-पिता को हर मुश्किल परिस्थिति में उनका साथ देने के लिए बधाई दी. उनका समर्पण उन युवा उम्मीदवारों के अनगिनत माता-पिता को प्रेरित करेगा, जो खेल को करियर के तौर पर अपनाने का सपना देखते हैं. 


मुझे गुकेश से उस खेल की असली शतरंज की बिसात पाकर भी खुशी हुई, जिसे उन्होंने जीता था. शतरंज की बिसात, जिस पर उनके और डिंग लिरेन दोनों के हस्ताक्षर हैं, एक यादगार चीज है.

अपने खेल पर विचार करते हुए हार के बाद डिंग लिरेन ने कहा था, "जब मुझे एहसास हुआ कि मैंने गलती की है तो मैं पूरी तरह सदमे में था. मैं खेलना जारी रखूंगा. मुझे लगता है कि मैंने साल का अपना सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट खेला. यह बेहतर हो सकता था, अंत में हारना एक उचित परिणाम है. मुझे कोई पछतावा नहीं है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com