विज्ञापन

भारत में सबसे अमीर और सबसे गरीब राज्य कौन सा है? किस राज्य के लोग कमाते हैं सबसे ज्यादा? देखें पूरी लिस्ट

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि देश की औसत प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय (Net National Income) 1,14,710 रुपये है. दस साल पहले यानी 2014-15 में यह 72,805 रुपये थी. लेकिन हर राज्य की ग्रोथ एक जैसी नहीं रही है.

भारत में सबसे अमीर और सबसे गरीब राज्य कौन सा है? किस राज्य के लोग कमाते हैं सबसे ज्यादा? देखें पूरी लिस्ट
India per capita income 2025: रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा में प्रति व्यक्ति सालाना आमदनी 3,57,611 रुपये है, जो देश में सबसे ज्यादा है.
  • वित्त मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार गोवा देश का सबसे अमीर राज्य है, जबकि बिहार सबसे गरीब राज्य है.
  • गोवा में प्रति व्यक्ति औसत वार्षिक आय 3,57,611 रुपये है, जो देश में सबसे अधिक है.
  • बिहार में प्रति व्यक्ति औसत वार्षिक आय सिर्फ 32,227 रुपये है, जो देश में सबसे कम है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है, लेकिन हर राज्य की ग्रोथ एक जैसी नहीं है. वित्त मंत्रालय ने लोकसभा में जो ताजा रिपोर्ट पेश की है, उसमें बताया गया है कि गोवा देश का सबसे अमीर राज्य है, जबकि बिहार सबसे गरीब. ये आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय(NSO) द्वारा जारी 2023-24 के GDP अनुमानों पर आधारित हैं.

इन राज्यों के लोग कमाते हैं सबसे ज्यादा

रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा में प्रति व्यक्ति सालाना आमदनी 3,57,611 रुपये है, जो देश में सबसे ज्यादा है. इसके बाद सिक्किम (2,92,339 रुपये), दिल्ली (2,71,490 रुपये), चंडीगढ़ (2,56,912 रुपये) और पुडुचेरी (1,45,921 रुपये) का नंबर आता है. ये पांचों राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रति व्यक्ति कमाई के मामले में सबसे आगे हैं.

ये है देश का सबसे गरीब राज्य

वहीं दूसरी ओर, बिहार सबसे नीचे है, जहां हर व्यक्ति की औसतन सालाना कमाई सिर्फ 32,227 रुपये है. इसके बाद उत्तर प्रदेश (50,341 रुपये) और झारखंड (65,062 रुपये) हैं. यानी पूर्वी भारत के राज्य अब भी बाकी हिस्सों से काफी पीछे हैं.

कितनी है देश की औसत प्रति व्यक्ति आय?

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि देश की औसत प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय (Net National Income) 1,14,710 रुपये है. दस साल पहले यानी 2014-15 में यह 72,805 रुपये थी. लेकिन हर राज्य की ग्रोथ एक जैसी नहीं रही है. उन्होंने कहा कि राज्यों की इनकम में फर्क कई वजहों से होता है जैसे वहां की आर्थिक हालत, इंडस्ट्री का स्ट्रक्चर, गवर्नेंस की स्थिति और संसाधनों का इस्तेमाल आदि.

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बड़े राज्यों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. कर्नाटक में प्रति व्यक्ति आय 1.91 लाख रुपये रही,तमिलनाडु में 1.79 लाख रुपये औरतेलंगाना में 1.77 लाख रुपये. इसका मतलब ये राज्य भी तेजी से आर्थिक ग्रोथ कर रहे हैं.

किस राज्य में सबसे ज्यादा आमदनी? देखें टॉप 5 राज्यों की लिस्ट

टॉप 5 राज्य  (प्रति व्यक्ति आय - 2023-24):

  • गोवा - 3,57,611 रुपये
  • सिक्किम - 2,92,339 रुपये
  • दिल्ली -  2,71,490 रुपये
  • चंडीगढ़ - 2,56,912 रुपये
  • पुडुचेरी - 1,45,921 रुपये

सबसे गरीब 3 राज्य (प्रति व्यक्ति आय - 2023-24):

  • बिहार - 32,227 रुपये
  • उत्तर प्रदेश - 50,341 रुपये
  • झारखंड -  65,062 रुपये

सरकार का कहना है कि वह सभी को साथ लेकर चलने वाले विकास (Inclusive Growth) के मॉडल पर काम कर रही है.  रिपोर्ट बताती है कि जहां कुछ राज्य तेजी से ग्रो कर रहे हैं, वहीं कुछ को अब भी मजबूत नीतियों और निवेश की जरूरत है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com