विज्ञापन

स्टॉक मार्केट की फ्लैट शुरुआत: सेंसेक्स- निफ्टी में हल्की गिरावट, अदाणी ग्रुप के शेयरों की तेज रफ्तार

Stock Market Updates 10 July 2025: शेयर बाजार की चाल पर फिलहाल India-US ट्रेड डील को लेकर चल रही देरी का असर दिख रहा है. इस डील को लेकर अभी तक कोई साफ दिशा नहीं बनी है, जिस वजह से निवेशक सतर्क होकर ट्रेड कर रहे हैं.

स्टॉक मार्केट की फ्लैट शुरुआत: सेंसेक्स- निफ्टी में हल्की गिरावट, अदाणी ग्रुप के शेयरों की तेज रफ्तार
Stock Market News Updates: शुरुआत में दिखी हल्की तेजी  ज्यादा देर टिक नहीं पाई और मार्केट लाल निशान में चला गया.
नई दिल्ली:

आज 10 जुलाई, बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत हल्के उतार-चढ़ाव के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 122.12 अंक (0.15%) की बढ़त के साथ 83,658.20 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 में 35.55 अंकों (0.14%) की बढ़त देखी गई और यह 25,511.65 के स्तर पर पहुंच गया. लेकिन कुछ ही मिनटों में बाजार ने रुख बदला और गिरावट की ओर फिसल गया.

कुछ ही देर में लाल निशान में पहुंचा मार्केट

सुबह 9:20 बजे तक सेंसेक्स 52.35 अंक (0.063%) की गिरावट के साथ 83,483.73 पर और निफ्टी 15.30 अंक (0.060%) नीचे गिरकर 25,460.80 पर ट्रेड कर रहा था. यानी शुरुआत में दिखी हल्की तेजी  ज्यादा देर टिक नहीं पाई और मार्केट लाल निशान में चला गया.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी

बाार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई.ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयर हर निशान में कारोबार कर रहे थे.जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयरों में देखी गई... इसके अलावा अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस के शेयर एक प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. वहीं फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली.

पिछले सेशन में भी रही थी गिरावट

9 जुलाई को भी बाजार सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद कमजोरी के साथ बंद हुआ था. बीएसई सेंसेक्स 176.43 अंक या 0.21% गिरकर 83,536.08 पर और एनएसई निफ्टी 46.4 अंक या 0.18% गिरकर 25,476.10 पर बंद हुआ था. यानी लगातार दूसरे दिन बाज़ार में सुस्ती देखने को मिल रही है.

बाजार में क्यों जारी है उतार-चढ़ाव?

बाजार की चाल पर फिलहाल India-US ट्रेड डील को लेकर चल रही देरी का असर दिख रहा है. इस डील को लेकर अभी तक कोई साफ दिशा नहीं बनी है, जिस वजह से निवेशक सतर्क होकर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा, कमाई के सीजन (Earnings Season) की शुरुआत भी आज से हो रही है, जिससे पहले निवेशक वेट एंड वॉच मोड में नजर आ रहे हैं.

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखने को मिला. KOSPI इंडेक्स में 1% से ज्यादा की उछाल देखी गई, जबकि हांगसेंग (Hang Seng) भी बढ़त में ट्रेड कर रहा था. हालांकि, जापान का निक्केई (Nikkei) शुरुआती बढ़त गवांकर करीब 0.50% गिर गया.

वॉल स्ट्रीट से मजबूत संकेत

अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए. Nasdaq में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिली, क्योंकि Nvidia की वैल्यूएशन कुछ समय के लिए 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई.Dow Jones 217.54 अंक (0.49%) चढ़कर 44,458.30 पर बंद हुआ.S&P 500 में 37.74 अंकों (0.61%) की बढ़त रही और यह 6,263.26 पर बंद हुआ.Nasdaq Composite ने 192.87 अंक (0.95%) की छलांग लगाई और 20,611.34 पर पहुंच गया.

मार्केट में 'वेट एंड वॉच ' का माहौल

भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) फिलहाल एक ऐसे मोड़ पर है जहां निवेशक किसी भी बड़ी खबर या संकेत का इंतजार कर रहे हैं. India-US मिनी ट्रेड डील और कमाई के आंकड़ों (Earnings Season) का असर अगले कुछ दिनों में बाजार की दिशा तय कर सकता है. ऐसे में निवेशकों को फिलहाल समझदारी बरतने की जरूरत है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com