विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2024

Stock Market Today: बजट से पहले शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 170 अंक उछला, निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर

Stock Market Today: BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मंगलवार को 0.56 प्रतिशत ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

Stock Market Today: बजट से पहले शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 170 अंक उछला, निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर
Stock Market Updates: आज प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी जा रही है.
नई दिल्ली:

Share Market Today: आज 16 जुलाई 2024 को भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक शुरुआत के साथ खुला है. बजट से पहले प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी जा रही है. आज यानी मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 66.63 अंकों की बढ़त (0.083%) के साथ 80,731.49 पर खुला है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 29.20 अंकों की बढ़त (0.12%) के साथ 24,615.90 पर खुला है.

शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स करीब 185 अंक चढ़कर 80, 850.41 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, NSE का निफ्टी50 करीब 63.35 अंक की बढ़त के साथ एक नए रिकॉर्ड हाई 24,650 पर पहुंच गया.

BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मंगलवार को 0.56 प्रतिशत ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. NSE के प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में, निफ्टी PSU बैंक सबसे अधिक 0.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी फार्मा (0.12 प्रतिशत की गिरावट) सबसे अधिक नुकसान वाला इंडेक्स  रहा.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे. जबकि पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com