Share Market Today: स्टॉक मार्केट आज 18 सितंबर 2024 को सपाट खुला. हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स 83,310 और निफ्टी 25,478 के ऑल टाइम हाई लेवल पर जा पहुंचा. यूएस फेड रेट कट के फैसले से पहले शेयर बाजार सहम कर खुला. प्री ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 83,037.13 पर और निफ्टी 25,402.40 पर खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट की वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के आने वाले फैसले हैं.
शुरुआती कारोबार में 9 बजकर 26 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 52.63 अंकों (0.063%) की गिरावट के साथ 83,027.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 12.95 अंकों (0.051%)की गिरावट के साथ 25,405.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
वहीं, शुरुआती सौदों के बाद 30 शेयर वाला सेंसेक्स 230.66 अंक चढ़कर 83,310.32 अंक के नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 60.05 अंक की बढ़त के साथ 25,478.60 अंक के नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर रहा.
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर नुकसान में रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं