विज्ञापन
Story ProgressBack

Nifty नई ऊँचाइयों के लिए तैयार, इस साल 24,500 और अगले साल 26,500 का आंकड़ा करेगा पार: एमके इन्वेस्टमेंट

Nifty50 Rally Outlook 2024: एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के मुख्य निवेश अधिकारी मनीष सोंथालिया ने भारतीय शेयर बाजारों में लाभ कमाने के लिए निवेशकों को लार्ज कैप और मिड कैप में समान निवेश के साथ मल्टी-कैप की ओर रुख अपनाने की सलाह दी.

Read Time: 3 mins
Nifty नई ऊँचाइयों के लिए तैयार, इस साल 24,500 और अगले साल 26,500 का आंकड़ा करेगा पार: एमके इन्वेस्टमेंट
Share Market News: एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने कहा कि निफ्टी आगे बढ़कर दिसंबर, 2025 तक 26,500 अंक पर पहुंच सकता है.
नई दिल्ली:

Nifty50 Target For 2024: भारतीय शेयर बाजार में हाल के दिनों में लगातार तेजी देखी गई है. जिसकी वजह से बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए. बीएसई सेंसेक्स (Sensex) का 52 वीक हाई लेवल 76,009, और एनएसई निफ्टी (Nifty) का 52 वीक हाई लेवल  23,110 है. वहीं, अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि पचास शेयरों पर आधारित निफ्टी जल्द ही 24,000 का आंकड़ा पार कर लेगा.

Nifty 50 दिसंबर, 2024 तक 24,500  के लेवल पर पहुंचेगा

शेयर बाजार (Share Market) के प्रमुख  इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty 50) आय में 15 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि के साथ दिसंबर, 2024 तक 24,500 अंक के स्तर पर पहुंच सकता है. एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने मंगलवार को यह अनुमान जताया है. इसके साथ ही कहा गया है कि इंडेक्स आगे बढ़कर दिसंबर, 2025 तक 26,500 अंक पर पहुंच सकता है.

बता दें कि मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती बढ़त के बावजूद कारोबार के अंत में  44.30 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,888.15 अंक पर बंद हुआ. इससे एक दिन पहले यह अपने ऑल टाइम हाई 23,110.80 पर पहुंच गया था.

इस वजह से भारतीय बाजारों में दिखेगा पॉजिटिव सेंटीमेंट

इसको लेकर एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस ब्रांच एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड ने एक कांफ्रेंस में कहा कि राजग सरकार के कम से कम 330 सीटों के साथ एक बार फिर केंद्र में वापसी की उम्मीद है. ऐसे में भूमि, श्रम और न्यायपालिका से जुड़े बड़े सुधार होंगे. इससे भारतीय बाजारों में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिलेगा.

एमके इन्वेस्टमेंट ने कहा कि लंबी अवधि में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कटौती (Federal Reserve Interest Rates Cut), भू-राजनीतिक घटनाक्रम और चुनावों पर नजर रखी जाएगी

एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के मुख्य निवेश अधिकारी मनीष सोंथालिया ने निवेशकों को भारतीय शेयर बाजारों (Indian Stock Market) में लाभ उठाने के लिए लार्ज कैप और मिड कैप में समान निवेश के साथ मल्टी-कैप की ओर रुख अपनाने की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई), सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), और औद्योगिक क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भारत में 3 महीने में औसतन 9% बढ़े हवाई टिकटों के दाम : FCM ट्रैवल
Nifty नई ऊँचाइयों के लिए तैयार, इस साल 24,500 और अगले साल 26,500 का आंकड़ा करेगा पार: एमके इन्वेस्टमेंट
AdaniConneX ने Terravista Developers का किया अधिग्रहण, 296 करोड़ रुपये में हुई डील
Next Article
AdaniConneX ने Terravista Developers का किया अधिग्रहण, 296 करोड़ रुपये में हुई डील
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;