विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2025

महंगाई कम होने से आरबीआई अगले महीने ब्याज दरों में कर सकती है कटौती: एचएसबीसी

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अक्टूबर से डॉलर के मुकाबले रुपये में 4 प्रतिशत की गिरावट हुई है. हालांकि, ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल पर बने रहने की उम्मीद है.

महंगाई कम होने से आरबीआई अगले महीने ब्याज दरों में कर सकती है कटौती: एचएसबीसी
नई दिल्ली:

खुदरा महंगाई दर फरवरी में 3.6 प्रतिशत पर आने के बाद मार्च में यह आरबीआई के लक्ष्य 4 प्रतिशत से नीचे रहने की उम्मीद है, जिसके कारण केंद्रीय बैंक अगली मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. यह जानकारी एचएसबीसी रिसर्च की रिपोर्ट में दी गई. एचएसबीसी रिसर्च ने कहा, "आरबीआई ने पहले ही रेपो रेट में कटौती का चक्र शुरू कर दिया है और अप्रैल की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावना है, जिससे रेपो रेट घटकर 6 प्रतिशत हो जाएगी."

रिपोर्ट में कहा गया है, "वर्तमान में, मार्च तिमाही की महंगाई दर इस तिमाही के लिए आरबीआई के पूर्वानुमान से कम चल रही है। साथ ही सर्दियों की फसल की बुआई अच्छी रही है, अगले कुछ हफ्तों में तापमान महत्वपूर्ण है क्योंकि गेहूं की फसल अपने अनाज भरने के चरण में है."

रिपोर्ट में कहा गया है कि खाद्य पदार्थों की महंगाई में कमी फरवरी के लगातार दूसरे महीने जारी रही. इसका कारण सब्जी, दालें और अंडा, मछली और मांस की कीमतों में गिरावट थी. हालांकि, इस दौरान अनाज, चीनी और फलों की कीमतें बढ़ी हैं.

रिपोर्ट में कहा गया कि फरवरी के दौरान गोल्ड की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण मुख्य महंगाई, जिसमें खाद्य और ईंधन के सामान शामिल नहीं हैं, सभी प्रकार से बढ़ गई है. हालांकि, गोल्ड को छोड़कर, मुख्य महंगाई दर भी वार्षिक रूप से 4 प्रतिशत के निशान से नीचे बनी हुई है.

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अक्टूबर से डॉलर के मुकाबले रुपये में 4 प्रतिशत की गिरावट हुई है. हालांकि, ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल पर बने रहने की उम्मीद है. इन सभी को देखते हुए वित्त वर्ष 26 में मुख्य महंगाई दर औसत 4 प्रतिशत रह सकती है. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बीते महीने रेपो रेट को 25 आधार अंक घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था, जो कि पहले 6.5 प्रतिशत थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि महंगाई में कमी आ रही है और यह आरबीआई के लक्ष्य 4 प्रतिशत के अनुरूप है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com