
ब्रिटिश कंपनी BAT यानी ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ने आईटीसी में अपनी 2.3 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 11,613 करोड़ रुपये में बेच दी है. बुधवार 28 मई की सुबह, ITC के शेयरों में लगभग 4% की गिरावट देखी गई. ये गिरावट कई ब्लॉक डील ( ITC Block deals) के बाद आई जिसमें कंपनी के 29 करोड़ शेयर बेचे गए.
किस रेट पर हुई हिस्सेदारी की बिक्री?
सूत्रों के मुताबिक, ITC के ये शेयर 400 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचे गए हैं. जबकि मंगलवार को NSE पर ITC का शेयर 433.90 रुपये पर बंद हुआ था. यानी ये सौदा करीब 7.8% डिस्काउंट पर हुआ है.
इस डील की योजना बनाने का जिम्मा गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया को सौंपा गया था.
BAT के पास अब भी कितनी हिस्सेदारी है?
इस सौदे से पहले BAT की ITC में करीब 25.44% हिस्सेदारी थी, जो अब घटकर 23.1% रह गई है. यानी BAT अब भी ITC में एक बड़ा शेयरधारक बना हुआ है.ये सौदा पूरी तरह सेकेंडरी ट्रांजैक्शन है, यानी इससे ITC को कोई सीधा फायदा नहीं होगा. यह पैसा सीधे BAT की सहायक कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड को जाएगा.
BAT ने क्यों बेची हिस्सेदारी?
BAT ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि यह डील उसकी फाइनेंशियल मजबूती को बढ़ाने और शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न देने के मकसद से की गई है.
मार्च 2024 में भी BAT ने की थी हिस्सेदारी बिक्री
इससे पहले मार्च 2024 में भी BAT ने ITC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी करीब 17,485 करोड़ रुपये में बेची थी.इस सौदे के बाद, BAT और उसके सहयोगी अब 6 महीने की लॉक-इन अवधि में रहेंगे, यानी वे फिर से शेयर नहीं बेच सकते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं