विज्ञापन

Stock Market Today: टैरिफ टेंशन के बीच शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स में 1600 अंकों का जोरदार उछाल

Stock Market Updates: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी ने दुनियाभर के बाजारों में घबराहट फैला दी थी. इसका असर सोमवार को भारत के बाजार पर भी पड़ा और निवेशकों को करीब 14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. लेकिन एक दिन बाद ही जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे बाजारों में आई रिकवरी ने भारतीय निवेशकों में भरोसा लौटाया. इसी वजह से घरेलू बाजार ने भी दमदार वापसी की.

Stock Market Today: टैरिफ टेंशन के बीच शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स में 1600 अंकों का जोरदार उछाल
Stock Market News Updates: एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों और निवेशकों की खरीदारी के चलते शेयर बाजार में जबरदस्त वापसी देखने को मिली.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को जोरदार वापसी की है. ग्लोबल मार्केट्स से मिले पॉजिटिव संकेतों के बीच दोपहर 12:37 बजे BSE Sensex 1,635 अंक (2.24%) चढ़कर 74,773.62 पर पहुंचा, जबकि Nifty 494 अंकों (2.23%) की बढ़त के साथ 22,656.40 पर ट्रेड कर रहा था.

आज Sensex और Nifty ने तेज़ बढ़त के साथ शुरुआत की, जिससे निवेशकों को बड़ी राहत मिली.शुरुआती कारोबार में 9:21 बजे सेंसेक्स 1,200.70 अंक (1.64%) की जोरदार तेजी के साथ 74,338.59 पर और निफ्टी 377.00  अंक(1.70%) की शानदार बढ़त के साथ 22,538.60 पर ट्रेड कर रहा था.

सुबह की ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा चढ़ गया और निफ्टी भी 22,400 के पार निकल गया. बाजार में यह तेजी एशियाई बाजारों की रिकवरी और अमेरिकी फ्यूचर्स में मजबूती के चलते आई है. प्री- ओपनिंग में  सेंसेक्स 875.83 अंक (1.20%) की बढ़त के साथ 74,013.73 पर जबकि निफ्टी 285.15 अंक (1.29%) ऊपर 22,446.75 के स्तर पर खुला था.

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में बंपर तेजी

वहीं, अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में आज बंपर तेजी आई है. शुरुआती कारोबार में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. 

करीब सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. पीएसयू बैंक और आईटी के अलावा मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इंफ्रा में सबसे ज्यादा तेजी थी.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, जोमैटो, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे. जबकि  टीसीएस एकमात्र शेयर था, जो कि शुरुआती कारोबार में लाल निशान में था.

बीते दिन बाजार में आई थी बड़ी गिरावट

इससे पहले सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी. बीएसई सेंसेक्स 2,226 अंक टूटकर 73,137 पर बंद हुआ था और निफ्टी 743 अंक गिरकर 22,161 पर बंद हुआ था. यह 10 महीने में बाजार की सबसे बड़ी गिरावट थी.

अमेरिका के नए टैरिफ और चीन की प्रतिक्रिया के बाद ट्रेड वॉर और ग्लोबल मंदी की आशंकाएं बढ़ीं. इसका सीधा असर दुनिया भर के बाजारों पर पड़ा, जिसमें भारत भी शामिल था.

निवेशकों को हुआ था भारी नुकसान

सोमवार की गिरावट से निवेशकों के करीब 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए. कारोबार के दौरान एक समय नुकसान 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, हालांकि अंत में थोड़ी रिकवरी हुई. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 14 लाख करोड़ घटकर 389 लाख करोड़ रुपये रह गया.

एशियाई बाजारों से मिली राहत

मंगलवार को जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजारों में अच्छी रिकवरी देखी गई. जापान का Nikkei इंडेक्स करीब 6% चढ़ा जबकि Topix इंडेक्स भी 6% से ज्यादा ऊपर रहा. दक्षिण कोरिया का Kospi भी करीब 2% ऊपर ट्रेड कर रहा था. 

हालांकि बाजार ने आज रिकवरी जरूर की है, लेकिन ग्लोबल सेंटिमेंट अब भी कमजोर बना हुआ है. अमेरिका और चीन के बीच रेसिप्रोकल टैरिफ यानी एक-दूसरे पर लगने वाले जवाबी शुल्क ने ट्रेड वॉर का डर बढ़ा दिया है. अगर जल्द हालात नहीं सुधरे, तो बाजार में फिर से उतार-चढ़ाव दिख सकता है.

ये भी पढ़ें-  Crude Oil Price: तीन दिन की गिरावट के बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल, जानिए क्या है वजह

ट्रेड वॉर की टेंशन के बीच एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी, Tokyo का Nikkei इंडेक्स 6% उछला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: