Share Market Today: बीते दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के बाद आज, 5 फरवरी को भी बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों बढ़त में दिखे. सुबह 9:10 बजे सेंसेक्स 120.79 अंक बढ़कर 78,704.60 पर पहुंच खुला. निफ्टी भी 62.50 अंक चढ़कर 23,801.75 पर खुलकर कारोबार कर रहा था.
सुबह 9:27 पर सेंसेक्स 15 अंक की मामूली तेजी के साथ 78,609 और निफ्टी 37 अंक की बढ़त के साथ 23,777 पर था.
अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी
इसके साथ ही अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी तेजी देखी गई. लगभग सभी शेयर 1 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
शुरुआती कारोबार में 9 बजकर 16 मिनट के करीब फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 0.72%, अदाणी ग्रीन एनर्जी 1.05%, अदाणी टोटल गैस 1.07%, अदाणी पावर 1.15%, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 1.06%, अदाणी पोर्ट्स 0.49 %, एनडीटीवी 1.65% और एसीसी 0.67% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 530 अंक या 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,344 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 235 अंक या 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,034 पर था.
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, जोमैटो, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और इंफोसिस प्रमुख के शेयर लाभ में रहे. हालांकि, एशियन पेंट्स ,नेस्ले, टाइटन, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और सन फार्मा के शेयर भी नुकसान में रहे.
मंगलवार को बाजार ने दिखाया दम
इससे पहले मंगलवार को भारतीय बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 1,397.07 अंक यानी 1.81% उछलकर 78,658.59 पर बंद हुआ. निफ्टी 378.20 अंक यानी 1.62% बढ़कर 23,739.25 पर पहुंच गया. इस जोरदार बढ़त से निवेशकों की संपत्ति 5.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.
क्यों बढ़ रहा है शेयर बाजार?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले को रद्द कर दिया, जिससे वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत मिले. एशियाई बाजारों में मजबूती का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा. वहीं, मजबूत विदेशी निवेश और खरीदारी के कारण बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है.
क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?
विशेषज्ञों के मुताबिक, बाजार में फिलहाल मजबूत खरीदारी का माहौल है. हालांकि, आने वाले दिनों में वैश्विक संकेतों और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर बाजार की चाल निर्भर करेगी.
निवेशकों की नजर अब इस बात पर होगी कि यह तेजी आगे भी बनी रहती है या बाजार में मुनाफावसूली का दौर देखने को मिलता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं