विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2025

Stock Market Today: शेयर बाजार में तेज रिकवरी, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,450 के पार

Stock Market Updates 6 March 2025: सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़त में रहे, जिनमें क्रमशः 1.43%, 1.02% और 1.01% की तेजी देखी गई. इसके अलावा, निफ्टी ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी करीब 1% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं

Stock Market Today: शेयर बाजार में तेज रिकवरी, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,450 के पार
Stock Market News Updates: वैश्विक बाजारों में मजबूती और निवेशकों की खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखा गया है.
नई दिल्ली:

Share Market Today: अमेरिका और अन्य वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते भारतीय शेयर बाजार ने 6 मार्च 2025 को सकारात्मक शुरुआत की. ट्रेड वॉर की चिंताओं के बावजूद, प्री-ओपनिंग सत्र में  सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल देखने को मिला.सेंसेक्स 578.07 अंक (0.78%) की बढ़त के साथ 74,308.30 पर और निफ्टी 50: 139.05 अंक (0.62%) चढ़कर 22,476.35 पर खुला है.  

शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई, जहां सेंसेक्स 350 अंकों से अधिक चढ़कर 74,085.43 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 22,400 के पार कारोबार कर रहा है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़त में रहे, जिनमें क्रमशः 1.43%, 1.02% और 1.01% की तेजी देखी गई. इसके अलावा, निफ्टी ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी करीब 1% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जिससे बाजार में सकारात्मक रुझान बना हुआ है.

बीते दिन की तूफानी तेजी के बाद अदाणी ग्रुप के सभी शेयर आज भी हरे निशान में खुले हैं.

ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेत  

अमेरिकी बाजार में बीते दिन अच्छी बढ़त दर्ज की गई, जिससे एशियाई बाजारों में भी तेजी आई. डॉऊ जोन्स 1.14% (485.60 अंक) की बढ़त के साथ 43,006.59 पर बंद हुआ.  एसएंडपी 500 1.12% (64.48 अंक) बढ़कर 5,842.63 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक कंपोजिट 1.46% (267.57 अंक) चढ़कर 18,552.73 पर बंद हुआ.  

एशियाई और अमेरिकी बाजारों में मजबूती  

वॉल स्ट्रीट में जोरदार तेजी के कारण एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखा गया. जापान का निक्केई 225 0.76% और टॉपिक्स 0.78% चढ़ा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.61% और कोस्डैक 0.38% मजबूत हुए. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया.  

भारतीय बाजार में लगातार गिरावट के बाद मजबूती  

लगातार 10 कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने बीते दिन (5 मार्च) को हरे निशान में बंद हुआ.सेंसेक्स 740 अंक (1.01%) की बढ़त के साथ 73,730 पर बंद हुआ. निफ्टी 254 अंक (1.15%) की तेजी के साथ 22,337 पर बंद हुआ. इस वजह से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 393 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो मंगलवार (5 मार्च) को 384 लाख करोड़ रुपये था.  

वैश्विक बाजारों में मजबूती और निवेशकों की खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखा गया है. हालांकि, ट्रेड वॉर की चिंताओं को देखते हुए आगे बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com