वित्त मंत्रालय ने सोने, चांदी और कीमती मेटल के सिक्कों पर आयात शुल्क (Gold- silver Import Duty) मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है.जिसके अनुसार, सोने-चांदी की धातुओं और कीमती मेटल कॉइन पर इंपोर्ट ड्यूटी अब 15 प्रतिशत होगा. इसमें 10 प्रतिशत बेसिक कस्टम ड्यूटी (बीसीडी) और पांच प्रतिशत एग्रीकल्चरल इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट सेस (एआईडीसी) शामिल है. सोशल वेलफेयर सरचार्ज (एसडब्ल्यूसी) को इससे छूट है.
मंत्रालय ने कीमती मेटल वाले प्रयुक्त कैटेलिस्ट पर भी आयात शुल्क बढ़ा दिया है. एसडब्ल्यूएस से छूट के साथ 10 मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) और 4.35 प्रतिशत एआईडीसी (कृषि अवसंरचना विकास उपकर) सहित शुल्क को बढ़ाकर 14.35 प्रतिशत कर दिया गया है.अधिसूचना के अनुसार नई दरें 22 जनवरी से प्रभावी हो गईं.इस कदम का उद्देश्य सोने और चांदी की छड़ों पर शुल्क की हेराफेरी को रोकना है.
बता दें कि पिछले महीने भारत का सोने का आयात 156 प्रतिशत के उछाल के साथ तीन अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं, चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर में सोने का आयात 26.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 36 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.
भारत दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर है, जिसकी आपूर्ति लगभग पूरी तरह से आयात के माध्यम से की जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं