विज्ञापन

अदाणी पोर्ट्स खरीदेगी 8 टग, 450 करोड़ रुपये में कोचीन शिपयार्ड को दिया भारत का सबसे बड़ा टग ऑर्डर

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के पूर्णकालिक निदेशक और CEO अश्विनी गुप्ता ने कहा कि कोचीन शिपयार्ड से खरीद का ये करार भारत में समुद्री इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है .

अदाणी पोर्ट्स खरीदेगी 8 टग, 450 करोड़ रुपये में कोचीन शिपयार्ड को दिया भारत का सबसे बड़ा टग ऑर्डर
Adani Ports ने बताया कि टग्स की डिलिवरी दिसंबर 2026 में शुरू हो सकती है और मई 2028 तक जारी रह सकती है.
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने  8 टग खरीदने के लिए कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard Ltd.) को ऑर्डर दिया है. देश की सबसे बड़ी निजी पोर्ट ऑपरेटर कंपनी की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक, ये भारत का सबसे बड़ा टग ऑर्डर है.यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

बता दें कि टग वो छोटे-छोटे लेकिन काफी शक्तिशाली जहाज होते हैं जो बड़े-बड़े जहाजों को खींचकर उन्हें बर्थ या डॉक तक लेकर आते हैं. इनका इस्तेमाल बड़े जहाजों को संकरे रास्तों से निकालने में भी किया जाता है.

'आत्मनिर्भर भारत' पहल को मिलेगी ताकत

ये पहल घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए और समुद्री क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाकर सरकार की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के मुताबिक है. इन टग्स की डिलिवरी दिसंबर 2026 में शुरू हो सकती है और मई 2028 तक जारी रह सकती है. इससे भारतीय बंदरगाहों में जहाजों के संचालन की दक्षता और सुरक्षा में काफी सुधार होगा. इस डील की अनुमानित लागत 450 करोड़ रुपये होगी.

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के पूर्णकालिक निदेशक और CEO अश्विनी गुप्ता ने कहा, 'कोचीन शिपयार्ड से खरीद का ये करार भारत में समुद्री इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और हमारे देश के PSUs में हमारे विश्वास को दर्शाता है. विश्व स्तरीय घरेलू मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का फायदा उठाकर हमारा लक्ष्य 'मेक इन इंडिया' पहल में योगदान देना है और ये सुनिश्चित करना है कि हमारा संचालन सुरक्षा और दक्षता के अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं'.

अब कुल टग की संख्या 13 होगी 

इससे पहले, APSEZ ने ओशन स्पार्कल लिमिटेड के लिए कोचीन शिपयार्ड को दो 62-टन के बोलार्ड पुल ASD (अजीमुथिंग स्टर्न ड्राइव) टग के निर्माण का ऑर्डर दिया था, दोनों को तय समय पर डिलिवर कर दिया गया और पारादीप पोर्ट और न्यू मैंगलोर पोर्ट पर तैनात किया गया. तीन अतिरिक्त ASD टगों का निर्माण वर्तमान में चल रहा है, जिससे कुल ऑर्डर 13 टगों तक पहुंच गया है, जिसका मकसद पोर्ट सेक्टर में कुशल और विश्वसनीय सेवाओं के लिए एक युवा बेड़ा मुहैया कराना है.

विझिंजम पोर्ट ने 100वें कमर्शियल जहाज 'एमएससी मिशेला' का किया स्वागत

बीते दिन अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) द्वारा संचालित किए जाने वाले विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट लिमिटेड ने 100वें कमर्शियल जहाज 'एमएससी मिशेला' का स्वागत किया. विझिंजम पोर्ट की ओर से यह उपलब्धि ऑपरेशन शुरू होने के छह महीने के भीतर ही हासिल की गई है. विझिंजम पोर्ट को एपीएसईजेड द्वारा केरल सरकार के साथ मिलकर विकसित किया गया है. केरल के कोवलम बीच के पास यह पहला ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है. 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: