विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2018

संसद का बजट सत्र : विपक्ष के तीखे तेवर, लोकसभा अध्यक्ष ने सुचारू संचालन के लिए मदद मांगी

संसद का बजट सत्र सोमवार को शुरू होगा, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विभिन्न दलों के नेताओं से रात्रि भोज के दौरान सहयोग देने की अपील की

संसद का बजट सत्र : विपक्ष के तीखे तेवर, लोकसभा अध्यक्ष ने सुचारू संचालन के लिए मदद मांगी
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग करने की अपील की है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संसद भवन की लाइब्रेरी में आयोजित किया गया रात्रि भोज
पीएम नरेन्द्र मोदी और विभिन्न दलों के नेता हुए शामिल
बजट सत्र का प्रथम भाग 9 फरवरी तक, आठ बैठकें होंगी
नई दिल्ली: सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में हंगामा होने के पूरे आसार हैं. सरकार तीन तलाक विधेयक को पारित कराने की पूरी कोशिश करेगी, जबकि विपक्ष इसका कड़ा विरोध कर सकता है. बजट सत्र से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रविवार को सत्र के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा.

सुमित्रा महाजन ने विभिन्न दलों के नेताओं के लिए आयोजित रात्रि भोज के दौरान उक्त अपील की. संसद भवन की लाइब्रेरी में आयोजित रात्रि भोज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विभिन्न दलों के नेता रात्रि भोज में सम्मिलित हुए.

यह भी पढ़ें : बजट सत्र आज से, तीन तलाक विधेयक पारित कराने पर जोर देगी केंद्र सरकार

रात्रि भोज के बाद सुमित्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि संसद का बजट सत्र सुचारू रूप से चलेगा. विभिन्न दलों के नेताओं ने सदन के सुचारू संचालन के लिए आश्वासन दिया है.’’ उन्होंने कहा कि बजट सत्र के प्रथम भाग में आठ बैठकें होंगी जिसमें 36 घंटे में से 19 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट 2018-19 के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

VIDEO : बजस से पहले सर्वदलीय बैठक

नौ फरवरी तक संसद चलने के बाद अवकाश हो जाएगा और फिर पांच मार्च से 16 अप्रैल तक संसद चलेगी.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: