विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2018

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया बजट का स्वागत, बोले- लोगों का बजट

शाह ने कहा कि छोटे उद्योगों के लिए बजट में काफी कुछ दिया गया है. उन्होंने कहा कि बजट के प्रावधानों से छोटे और मझोले उद्योगों को काफी लाभ होगा.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया बजट का स्वागत, बोले- लोगों का बजट
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह.
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम पूर्णकालिक बजट पेश किया है. इस बजट को बीजेपी का चुनावी बजट कहा जा रहा है. इस बजट में हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर मेडिकल छूट को काफी महत्वपूर्ण कहा जा रहा है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि किसानों के लिए भी इस बजट में काफी कुछ है.

संसद में बजट पेश होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन पर इस सरकार ने काफी काम किया है. बजट में प्रस्तावित 2 करोड़ शौचालय बनाने से मुहिम को और कामयाबी मिलेगी.

उन्होंने कहा कि एकलव्य स्कूलों की योजना मोदी सरकार के जनजाति लोगों के विकास के संकल्प को दर्शाती है. जनजातीय इलाकों में ही इस योजना को लागू करना उनके बेहतर भविष्य में सहायक होगा.

शाह ने कहा कि छोटे उद्योगों के लिए बजट में काफी कुछ दिया गया है. उन्होंने कहा कि बजट के प्रावधानों से छोटे और मझोले उद्योगों को काफी लाभ होगा.

शाह ने कहा कि न्यू इंडिया के लिए आधारभूत ढांचा को मजबूत करने के लिए कदम उठाए गए. उन्होंने कहा कि इसके लिए रिकॉर्ड बजट का दिया गया है. 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लोगों के जीवन को आरामदायक बनाने के प्रयास किए गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: