विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2017

बजट 2017 : चुनाव आयोग सरकार को एक फरवरी को बजट पेश करने से रोके : मायावती

बजट 2017 : चुनाव आयोग सरकार को एक फरवरी को बजट पेश करने से रोके : मायावती
चुनाव आयोग सरकार को एक फरवरी को बजट पेश करने से रोके : मायावती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किये जाने का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि वह केन्द्र की भाजपा नीत सरकार को चुनाव के बीच एक फरवरी को आम बजट पेश करने से रोके. वहीं,  मुख्य चुनाव आयुक्तु नसीम जैदी ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान केन्द्रीय बजट पेश किए जाने के मुद्दे पर कुछ राजनीतिक दलों ने जो अभिवेदन दिए हैं, उन पर चुनाव आयोग विचार कर रहा है.

मायावती ने एक बयान में आयोग से अनुरोध किया कि वह चार फरवरी से आठ मार्च के बीच पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष ढंग से कराने के लिये केन्द्र सरकार से कहे कि वह पूर्व निर्धारित तिथि यानी एक फरवरी को आम बजट पेश ना करे क्योंकि चुनाव के दौरान आम बजट पेश करके मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आयोग केन्द्र सरकार से कहे कि वह वर्ष 2012 की ही तरह सभी पांच राज्यों में मतदान की अंतिम तिथि यानी आठ मार्च के बाद किसी भी दिन बजट पेश करे.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यूपी के साथ-साथ उत्तराखण्ड और पंजाब में भी विधानसभा का चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी. मायावती ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार द्वारा पुलिस तथा प्रशासन को संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिये लगातार इस्तेमाल किया जाता रहा है. आगे भी सपा की कामचलाऊ सरकार प्रशासनिक तंत्र का गलत इस्तेमाल कर सकती है. ऐसे में जरूरी है कि केन्द्रीय सुरक्षा बलों की अधिक से अधिक तैनाती हो तथा स्थानीय पुलिस पर भी कड़ी नज़र रखी जाये ताकि वह मनमाना और पक्षपाती रवैया ना अपना सके.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम बजट, आम बजट 2017, यूनियन बजट, Union Budget, Union Budget 2017, Mayawati, मायावती, Election Commision, निर्वाचन आयोग, Budget 2017, बजट, केंद्रीय बजट, बजट 2017, Budget2017InHindi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com