
सरकार ने बताया कि आम बजट 1 फरवरी को पेश होगा (अरुण जेटली- फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आज सरकार ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए आम बजट 1 फरवरी को पेश होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि बजट सेशन जनवरी में शुरू हो सकता है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने यह कह चुके हैं कि योजनाओं पर जल्द अमल शुरू करने के लिए केंद्रीय बजट को एक महीना पहले पेश किया जाएगा. उन्होंने राज्यों से भी आग्रह किया था कि इसका लाभ उठाने के लिए वह अपनी योजनाओं को इसी के अनुरूप आगे बढ़ाएं.
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया था, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि आम बजट को एक महीना पहले पेश किया जा रहा है ताकि विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को तेजी से अमल में लाया जा सके.'
सितंबर में एक बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र सरकार ने यह ऐलान किया था कि रेल बजट अब आम बजट एकसाथ पेश होगा यानी रेल बचट अलग से पेश नहीं किया जाएगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने यह कह चुके हैं कि योजनाओं पर जल्द अमल शुरू करने के लिए केंद्रीय बजट को एक महीना पहले पेश किया जाएगा. उन्होंने राज्यों से भी आग्रह किया था कि इसका लाभ उठाने के लिए वह अपनी योजनाओं को इसी के अनुरूप आगे बढ़ाएं.
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया था, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि आम बजट को एक महीना पहले पेश किया जा रहा है ताकि विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को तेजी से अमल में लाया जा सके.'
सितंबर में एक बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र सरकार ने यह ऐलान किया था कि रेल बजट अब आम बजट एकसाथ पेश होगा यानी रेल बचट अलग से पेश नहीं किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं