बदलाव अभियान जारी रखेगा बजट : वित्त मंत्रालय ने साफ किया (अरुण जेटली, फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि आम बजट 2017-18 देश में बदलाव के अभियान को आगे बढ़ाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को बजट पेश करेंगे.
वित्त मंत्रालय ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार द्वारा 2014 से पूर्व के बजट में घोषित की गई लोकप्रिय योजनाओं पर एक छोटी वीडियो क्लिप जारी की है. मंत्रालय ने कहा कि बजट ‘सभी के लिए विकास’ तथा ‘नई सोच, नई दिशा’ पर केंद्रित होगा.
सरकार का यह तीसरा पूर्ण बजट होगा. इस बार बजट पहले पेश किया जा रहा है. आमतौर पर बजट फरवरी महीने की आखिरी तारीख को पेश करने की परंपरा रही है. करीब एक सदी से चली आ रही परंपरा से हटते हुए सरकार ने इस बार रेल बजट को आम बजट में मिला दिया है. समझा जाता है कि वित्त मंत्री अपने बजट भाषण में कुछ हिस्सा रेल मंत्रालय के प्रस्तावों को भी देंगे.
वित्त मंत्रालय ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार द्वारा 2014 से पूर्व के बजट में घोषित की गई लोकप्रिय योजनाओं पर एक छोटी वीडियो क्लिप जारी की है. मंत्रालय ने कहा कि बजट ‘सभी के लिए विकास’ तथा ‘नई सोच, नई दिशा’ पर केंद्रित होगा.
सरकार का यह तीसरा पूर्ण बजट होगा. इस बार बजट पहले पेश किया जा रहा है. आमतौर पर बजट फरवरी महीने की आखिरी तारीख को पेश करने की परंपरा रही है. करीब एक सदी से चली आ रही परंपरा से हटते हुए सरकार ने इस बार रेल बजट को आम बजट में मिला दिया है. समझा जाता है कि वित्त मंत्री अपने बजट भाषण में कुछ हिस्सा रेल मंत्रालय के प्रस्तावों को भी देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं