विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2017

बजट 2017- 1 फरवरी को पेश होना है बजट, इससे पहले शेयर बाजार में आई तेजी

बजट 2017- 1 फरवरी को पेश होना है बजट, इससे पहले शेयर बाजार में आई तेजी
बजट 2017- 1 फरवरी को पेश होना है बजट, इससे पहले शेयर बाजार में आई तेजी (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई: वित्त मंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश करने वाले हैं. पिछले सप्ताह शेयर बाजार में बजट से पहले जोरदार तेजी दर्ज की गई. इससे पहले घरेलू बाजारों के साथ ही वैश्विक बाजार में भी तेजी देखी गई.

शुक्रवार को सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 847.96 अंकों या 3.13 फीसदी की तेजी के साथ 27,882.46 पर और निफ्टी 291.90 अंकों या 3.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,641.25 पर बंद हुआ. इस दौरान बीएसई का मिडकैप सूचकांक में 3.02 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 2.75 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

सोमवार को शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई और सेंसेक्स 82.84 अंकों या 0.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 27,117.34 अंकों पर बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स में 258.24 अंकों या 0.95 फीसदी की तेजी आई और यह 27,375.58 पर बंद हुआ.

बुधवार को सेंसेक्स में 332.56 अंकों या 1.21 फीसदी की मजबूती आई तथा यह 27,708.14 अंकों पर बंद हुआ. गुरुवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहे. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 174.32 अंकों या 0.63 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 27,882.46 पर बंद हुआ.

इस सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में बढ़ोतरी देखी गई. इस सप्ताह जिन शेयरों में मजबूती दर्ज की गई, उनमें एचडीएफसी (10.83 फीसदी), आईटीसी (0.8 फीसदी), एलएंडटी (1.77 फीसदी), गेल (4.87 फीसदी), टीसीएस (3.09 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.05 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (5.03 फीसदी), बजॉज ऑटो (5.66 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (5.21 फीसदी), मारुति सुजुकी (4.4 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.28 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.94 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (6.18 फीसदी), एचडीएफसी (4.64 फीसदी), भारती एयरटेल (0.86 फीसदी), अडाणी पोट्र्स (6.73 फीसदी), कोल इंडिया (4.3 फीसदी), एनटीपीसी (3.72 फीसदी), ओएनजीसी (3.62 फीसदी) और टाटा स्टील (3.22 फीसदी) रहे. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस (0.7 फीसदी), विप्रो (2.35 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.62 फीसदी) प्रमुख रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेंसेक्स, निफ्टी, Nifty, Sensex
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com