रेलवे अगले पांच साल में 6,70,000 करोड़ रुपये के कारोबारी अवसर प्रदान करेगा : CRISIL (साकेंतिक फोटो)
नई दिल्ली:
रेलवे अगले पांच साल में 6,70,000 करोड़ रुपये के कारोबारी अवसर उपलब्ध कराएगा. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल आम बजट में रेल बजट का विलय कर दिया गया है. क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार आगामी आम बजट में रेलवे के लिए वित्त वर्ष 2017-18 को 1,30,000 से 1,40,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा सकता है. इससे क्षेत्र में परियोजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से हो सकेगा.
क्रिसिल के अनुसार सरकार, द्वारा भारतीय रेल को फिर खड़ा करने के प्रयासों से 2020 तक पांच साल के लिए 6,70,000 करोड़ रुपये के कारोबारी अवसरों का सृजन होगा. ये कारोबारी अवसर दुनिया में चीन को छोड़कर अन्य देशों से कहीं अधिक होंगे. 2015 तक पांच वित्त वर्षों तक पूंजीगत खर्च पांच गुना होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारा अनुमान है कि आगामी बजट में रेलवे के लिए 1,30,000 से 1,40,000 करोड़ रुपये का आवंटन होगा.
क्रिसिल रिसर्च के वरिष्ठ निदेशक प्रसाद कोपारकर ने कहा कि सकल बजटीय समर्थन मुख्य रूप से नेटवर्क से भीड़भाड़ को कम करने तथा विस्तार पर खर्च किया जाएगा.
(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)
क्रिसिल के अनुसार सरकार, द्वारा भारतीय रेल को फिर खड़ा करने के प्रयासों से 2020 तक पांच साल के लिए 6,70,000 करोड़ रुपये के कारोबारी अवसरों का सृजन होगा. ये कारोबारी अवसर दुनिया में चीन को छोड़कर अन्य देशों से कहीं अधिक होंगे. 2015 तक पांच वित्त वर्षों तक पूंजीगत खर्च पांच गुना होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारा अनुमान है कि आगामी बजट में रेलवे के लिए 1,30,000 से 1,40,000 करोड़ रुपये का आवंटन होगा.
क्रिसिल रिसर्च के वरिष्ठ निदेशक प्रसाद कोपारकर ने कहा कि सकल बजटीय समर्थन मुख्य रूप से नेटवर्क से भीड़भाड़ को कम करने तथा विस्तार पर खर्च किया जाएगा.
(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Budget2017InHindi, Budget, Rail Budget, बजट 2017, आम बजट, रेलवे बजट, अरुण जेटली, Arun Jaitley, क्रिसिल रिसर्च, CRISIL