विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

दिल्ली-हावड़ा और मुंबई मार्ग पर रेल की स्पीड बढ़ाने लिए बजट में हो सकता है यह खास ऐलान

दिल्ली-हावड़ा और मुंबई मार्ग पर रेल की स्पीड बढ़ाने लिए बजट में हो सकता है यह खास ऐलान
रेल बजट में ट्रेन की गति बढ़ाने को लेकर अहम ऐलान... (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: केंद्र सरकार रेल यात्रा को अधिक सुरक्षित और तीव्र बनाने के उद्देश्य से दिल्ली से हावड़ा और मुंबई मार्ग पर रेल लाइनों की बाड़बंदी, रेल मार्गों तथा पुलों की मजबूती के लिए बजट में अलग से ऐलान कर सकती है. अधिकारियों का कहना है कि आम बजट 2017-18 में रेलवे होल्डिंग कंपनी बनाने का भी प्रस्ताव किया जा सकता है. अलग रेल बजट की 92 साल पुरानी परंपरा को तोड़कर इस बार इसे आम बजट में ही मिलाया जा रहा है.

वित्तमंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को बजट पेश करेंगे, जिसमें भारतीय रेल की गतिविधियों, प्रस्तावित बड़ी परियोजनाओं और रेलवे के आय व्यय का मोटा ब्योरा शामिल किया जा सकता है, जो करीब दो पृष्ठ में होने की संभावना है.

भारतीय रेल प्रमुख मार्गों पर गाड़ियों की रफ्तार 160 किलोमीटर तक बढ़ाने के उपाय करने में लगी है. इसके लिए पहले दिल्ली से हावड़ा और दिल्ली से मुंबई मार्ग पर बाड़बदी के कदम उठाए जा रहे हैं. इसमें प्रति किलोमीटर 45 लाख रपये का खर्च आने का अनुमान है.

रेलमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस योजना को देश में रेलवे नेटवर्क के विकास और परिचालन सुरक्षा की दृष्टि से एक बुनियादी बदलाव बताया. उन्होंने कहा कि रेल पटरियों पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक की रफ्तार से गाड़िया चलाने के लिए पूरे मार्ग में लाइनों के दोनों तरफ सुरक्षा बाड़ लगाना जरूरी है. इससे पटरियों पर घुसपैठ और पटरियों पर पशुओं के प्रवेश पर रोक लगेगी. अधिकारी ने कहा कि इन प्रमुख मार्गों पर रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ायी जा सकती है. इस अधिकारी के अनुसार बजट पत्र में रेल पटरियों की बाड़बंदी एक प्रमुख घोषणा हो सकती है.

दिल्ली मुंबई और दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग की बाड़बंदी के अलावा सिग्नल प्रणाली के उन्नयन, बिना फाटक वाली सड़क क्रासिंग को खत्म करने के काम पर करीब 21,000 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है.

एक अध्ययन के मुताबिक, ये दोनों बड़े कमाउ मार्ग हैं, ऐसे में इन पर इस प्रकार का निवेश लाभदायक रहेगा. दिल्ली से हावड़ा वाले रेल मार्ग पर प्रतिफल की दर 18 प्रतिशत और मुंबई मार्ग पर 14.7 प्रतिशत है. दिल्ली-मुंबई मार्ग में बड़ोदा-अहमदाबाद खंड और दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर कानपुर लखनउ खंड को भी शामिल किया जाएगा. बाद में मुंबई-चेन्नई रेलमार्ग की भी बाड़बंदी की जाएगी.

रेलवे ने अपने नेटवर्क की सुरक्षा पर पांच साल में खर्च के लिए सरकार से 1.19 लाख करोड़ रुपये की मांग की है. पहले साल के लिए वित्त मंत्रालय 20,000 करोड़ रुपए आवंटित कर सकता है.

इस बार बजट में रेलवे के उपक्रमों के लिए एक धारक कंपनी के प्रस्ताव का भी उल्लेख हो सकता है. इसके तहत आईआरसीटीसी, राइट्स, कॉनकोर, रेलटेल और एमआरवीसी समेत रेलवे के 14 उपक्रम रखे जा सकते हैं जिसकी अनुमानित शुद्ध परिसम्पत्तियां 34,000 करोड़ रुपये की होंगी. इस कंपनी पर कोई कर्ज न होने से उसके बाजार से अच्छी शर्त पर ऋण मिल सकता है और यह अपनी अनुषंगी कंपनियों के शेयरों की बिक्री का भी फायदा उठा सकेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजट 2017, रेल बजट 2017, Rail Budget 2017, दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग, Budget2017InHindi, आम बजट 2017-18, Delhi Howrah, Mumbai Route
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com