विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2017

LIVE: बजट 2017 : अरुण जेटली ने किसानों और गावों को दी जबरदस्त सौगातें, जानें

LIVE: बजट 2017 : अरुण जेटली ने किसानों और गावों को दी जबरदस्त सौगातें, जानें
LIVE: बजट 2017 : अरुण जेटली ने किसानों और गावों को दी जबरदस्त सौगातें
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने Union Budget 2017 पेश करते हुए किसानों और गावों को जबरदस्त सौगातों की पेशकश की है. आइए जानें एक नजर में उन्होंने आधारभूत ढांचे, रोजगार, आवास, किसानों, ग्रामीण इलाकों, नौजवानों पर जोर दिया.
  1. किसान कर्ज पर ब्‍याज में कटौती, किसानों को लोन के लिए दस लाख करोड़ रुपये.
  2. इस साल खेती 4.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्‍मीद. माइक्रो सिंचाई फंड के लिए शुरुआती 5000 करोड़ रुपये का फंड. 
  3. डेयरी उद्योग के लिए नाबर्ड के जरिये 8 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम. दुग्‍ध पैदावार के लिए 300 करेाड़ का शुरुआती फंड.
  4. मनरेगा में आवंटन से ज्‍यादा खर्च किया गया. मनरेगा में इस साल भी 5 लाख तालाब का लक्ष्‍य रखा गया है. मनरेगा में अंतरिक्ष विज्ञान की मदद ली जाएगी, काम स्‍पेस टेक्नोलॉजी से जांचा जाएगा.
  5. एक करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर लाना है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कॉन्‍ट्रैक्‍ट खेती के लिए नया कानून.
  6. गामीण इलाकों में अब 60 फीसदी सैनिटेशन प्रबंध. मार्च 2018 तक सभी गावों में बिजली पहुंचाई जाएगी.
  7. नाबार्ड के कंप्यूटरीकरण की ओर ध्यान देंगे ताकि किसानों को कर्ज देने में आसानी होगी
  8. कृषि विकास दर 4.1 पर्सेंट होने की उम्मीद। इस बार फसल अच्छी रहने की उम्मीद
  9. 150 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड सेवा पहुंचाई जाएगी  
  10. गांवों में महिला शक्ति केंद्र स्‍थापना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान.
  11. मनरेगा के लिए 48000 करोड़ का आवंटन.
  12. गामीण इलाकों में अब 60 फीसदी सैनिटेशन प्रबंध. मार्च 2018 तक सभी गावों में बिजली पहुंचाई जाएगी.
     


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
LIve Budget News In Hindi, बजट न्यूज हिन्दी, अरुण जेटली, Budget2017InHindi, किसानों के लिए, बिजनेस न्यूज हिन्दी, Business News Hindi, आम बजट, Union Budget
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com