विज्ञापन
5 years ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार से गुजरात के दो-दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ करेंगे और छह किलोमीटर लंबी अहमदाबाद मेट्रो सेवा के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री उमिया धाम मंदिर की नींव भी रखेंगे. उन्होंने बताया कि मोदी 5 मार्च को शिक्षण भवन और विद्यार्थी भवन की नींव रखने के लिए गांधीनगर के अडालज में अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट भी जाएंगे. उधर, लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बिहार की राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सोमवार को बैठक होगी, जिसमें JDU के सभी बड़े नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है. इस बीच, गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी देखने जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे सोमवार से एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. दूसरी ओर, सोमवार को ही देशभर में धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर कुम्भ मेले में 50-60 लाख श्रद्धालुओं के गंगा और संगम में स्नान करने की संभावना है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ''त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच थोड़ी देर मुठभेड़ चली.'' उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है. आतंकवादियों के खात्मे के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

कल सुबह ईडी के जामनगर हाउस के दफ्तर में कार्ति चिदंबरम से होगी पूछताछ, कार्ति चिदंबरम से एयरसेल मैक्सिस मामले की जांच में ED करेगी फिर से पूछताछ. कोर्ट से मिले निर्देश के मुताबिक़ 5 मार्च, 6 मार्च, 7 मार्च और 12 मार्च को बुलाया है पूछताछ के लिए.
एक काम पूरा होने के बाद हमारी सरकार सोती नहीं है, बल्कि दूसरे काम के लिए तैयार रहती है : पीएम मोदी
पूरे देश में 2014 में मेट्रो का नेटवर्क सिर्फ़ 250 किलोमीटर था जो आज 650 किलोमीटर तक पहुंचा है. और देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 800 किलोमीटर मेट्रो रूट पर काम चल रहा है : पीएम मोदी

आज मेरा भी बरसों पुराना सपना पूरा हुआ है, एक काम खत्म और दूसरा काम शुरू ये भी हमारी सरकार की एक विशेषता है : पीएम मोदी
राजस्‍थान : बीकानेर के नाल सेक्‍टर में सुबह 11:30 बजे सुखोई 30 एमकेआई ने एक पाकिस्‍तानी ड्रोन को मार गिराया. भारतीय वायुसेना के रडार पर दिखा था ड्रोन.

दिल्‍ली : बीजेडी के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा ने बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह से की मुलाकात.

जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ सेक्‍टर में पाकिस्‍तान ने किया संघर्षविराम उल्‍लंघन.

भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व BJD नेता बैजयंत जय पांडा.

गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्‍यमंत्री नितिनभाई पटेल मेट्रो की सवारी करते हुए. पीएम मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो के पहले चरण का आज उद्घाटन किया.

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पटना में बैठक हुई. इस बैठक में केंद्र सरकार से जल्द से जल्द विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में पुराने 200 प्‍वाइंट रोस्टर की व्यवस्था बहाल करने के लिए अध्यादेश लाने का मांग की गई. इसके अलावा एक प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि अगर अनुच्‍छेद 370 और 35-ए से छेड़-छाड़ की गई तो देश की एकता व अखंडता के लिए घातक हो सकता है.
दिल्ली पुलिस ने 25-वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या करने के आरोप में चार लोगों - दिनेश, सौरभ, चंद्रकेश और रईसुद्दीन - को गिरफ्तार किया है. इनका एक साथी धीरेंद्र फरार बताया जा रहा है.
दिल्ली : BJP अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से 'नमो मर्चेन्डाइज़' वैनों को झंडी दिखाकर रवाना किया.

पुंछ के अजोट में रहने वाले मोहम्मद रफीक का कहना है, "स्कूल कई दिन से बंद हैं... कुछ परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं... पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी जारी है... हम क्या करें...? हम खुद इतने पढ़े-लिखे नहीं हैं कि बच्चों को घर में पढ़ा सकें..."

विमानों से खाना 'चुराने' के आरोप में एयर इंडिया के चार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, एयर इंडिया ने विमानों से भोजन और राशन सामग्री की 'चोरी' के आरोप में अपने चार कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. राष्ट्रीय एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जम्मू एवं कश्मीर में लोकसभा, विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की संभावना का आकलन कर रहा है चुनाव आयोग

श्रीनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, चुनाव आयोग ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में राज्य विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव साथ में कराने की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए राज्य का दो-दिवसीय दौरा शुरू किया.
गुजरात में अहमदाबाद स्थित विश्व उमियाधाम में भूमि पूजन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जिनकी मां उमिया में आस्था है, वे कभी कन्या भ्रूण हत्या नहीं कर सकते... मैं आप सबसे अपील करता हूं - आइए, ऐसा समाज बनाएं, जहां लिंग के आधार पर भेदभाव न हो..."

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पाकिस्तान पर किए गए हवाई हमले में हुए नुकसान की जानकारी सार्वजनिक किए जाने को लेकर सरकार की सहमति के बारे में पूछे जाने पर NDTV से कहा, "जब भी सुरक्षा एजेंसियां उचित समझेंगी, राष्ट्रहित में सही समझेंगी, वे सबूत दिखाएंगी और बताएंगी..."
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा सोमवार को BJP में शामिल होंगे.

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "पिछले 60 साल से राष्ट्रीय समर स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) का काम लम्बित था... हमने अब तक चार बड़े युद्ध लड़े हैं, और राष्ट्रीय स्तर पर एक भी युद्ध स्मारक नहीं था, जो उन युद्धों के शहीदों को समर्पित हो... इस फरवरी में एक समर स्मारक उन्हें समर्पित किया गया..."

कर्नाटक : पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. धनंजय कुमार का लम्बी बीमारी के बाद मंगलुरू में देहांत हो गया है.

रिसर्च एंड एनैलिसिस विंग (RAW) के पूर्व प्रमुख एएस दुल्लत ने NDTV से कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए... इन हवाई हमलों का लोकसभा चुनाव 2019 में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए... 250 आतंकवादी मारे गए, 300 या 200... सवाल यह है कि आतंकवादी मारे गए... यही काफी है... एयरफोर्स के हमले में हुए नुकसान के सबूत सार्वजनिक करने की कोई ज़रूरत नहीं है... पाकिस्तान भी मानता है कि हमला हुआ है, उसके एयरस्पेस का उल्लंघन किया गया..."
पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) के मीरपुर इलाके के निवासी सैयद बुखारी ने नियंत्रण रेखा के आर-पार चलने वाली पुंछ-रावलकोट बस सेवा के बारे में कहा, "मैं वापस जा रहा था, सीमा तक गया, टिकट खरीद लिए, लेकिन बताया गया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने आज दरवाज़ा ही नहीं खोला... तब हमें वापस आना पड़ा..."

चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) की राज्यसभा सदस्य कनिमोई ने लोकसभा चुनाव 2019 में लड़ने के लिए पार्टी टिकट की खातिर पार्टी मुख्यालय पर आवेदन पत्र दाखिल किया.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ED) फिर पूछताछ करेगा. रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्डरिंग मामले में पूछताछ के लिए 8 मार्च को जामनगर हाउस स्थित ED दफ्तर में बुलाया गया है.
गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर तथा (मुंबई के) बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली 'हमसफर एक्सप्रेस' को सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री ने सोमवार को जामनगर में कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.

देखें VIDEO: हंदवाड़ा मुठभेड़ में 1 मार्च को जान गंवाने वाले CRPF इंस्पेक्टर पिंटू के बिहार के बेगूसराय स्थित आवास पर रविवार देर रात पहुंचे BJP के मंत्री विजय सिन्हा. CRPF इंस्पेक्टर के परिवार के एक सदस्य ने कहा, "यह नहीं चलेगा... आप श्रद्धांजलि देने के लिए बहुत देर से आए हैं... यह शहीद का अपमान है..."

वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला, संजीव रंजन होंगे नए सड़क परिवहन सचिव

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र सरकार ने शीर्ष स्तर पर कई अधिकारियों का तबादला किया है, जिनके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी संजीव रंजन को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का सचिव बनाया गया है.
अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए भारत पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

कोयंबटूर (तमिलनाडु) से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले के बाद आतंकवादियों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए भारत अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा.
मध्य प्रदेश में कटनी की SP हिमाद्रि खन्ना ने बताया, "2 मार्च को हमें सूचना मिली थी कि बरही में एक बच्ची का शव मिला है... पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि बच्ची का गला घोंटकर उसे मारा गया, तथा शरीर पर यौन शोषण के भी निशान मौजूद थे... उसके चाचा ने अपराध कबूल कर लिया है... केस दर्ज कर लिया गया है..."

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए किराये में छूट देने वाले पास (रियायती पास) की मांग को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन को रोका था. अब मेट्रो सेवाएं सामान्य हो चुकी हैं.

दिल्ली : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पैराग्वे तथा कोस्टा रिका की यात्रा पर रवाना हो गए हैं.

केंद्रीय मंत्री तथा BJP नेता पीयूष गोयल ने तमिलनाडु के तूतुकुडी में कहा, "6 मार्च को चेन्नई के निकट BJP-AIADMK-PMK गठबंधन की विशाल बैठक होगी... इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ-साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा PMK नेता व अन्य कई नेता भी शामिल होंगे..."

भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, "मैं नहीं जानता, अमेरिका और पाकिस्तान के बीच क्या समझौता है... अगर समझौता यह है कि वह उसका (एफ-16 का) इस्तेमाल हमले के लिए नहीं करेंगे, तो मुझे लगता है, उन्होंने समझौते का उल्लंघन किया है..."

भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, "हमें हमारे इलाके में AMRAAM मिसाइल के टुकड़े मिले, जो हमने दिखाए थे, तो ज़ाहिर है, मेरे विचार में उन्होंने (पाकिस्तान ने) इस जंग में एक एफ-16 विमान खो दिया है, सो, ज़ाहिर है, वे हमारे खिलाफ इस विमान का इस्तेमाल करते रहे हैं..."

भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर मौजूदा हालात के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "ऑपरेशन अब भी जारी है, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा..."

गुजरात के जामनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगर भारतीय वायुसेना (IAF) के पास आज राफेल (Rafale) होता, तो हालात बिल्कुल अलग होते... मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपको अपने सशस्त्र बलों की बातों पर भरोसा नहीं है...? हमें हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व होना चाहिए... मैं कुछ नहीं कर सकता, अगर कुछ लोग इसे नहीं समझ पाते..."

पंजाब : फिरोज़पुर से शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सांसद शेर सिंह घुबाया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इश्तीफा दे दिया है. पार्टी उन्हें पहले ही निलंबित कर चुकी है.

महाराष्ट्र के अकोला में मिला बाघिन का शव

अकोला (महाराष्ट्र) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले के एक जंगल में रविवार को एक बाघिन का शव बरामद हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने शाहपुर और अमोना के पास जंगल में छह-वर्षीय बाघिन का शव देखा और उन्होंने पुलिस तथा वन विभाग को सूचना दी.
अमेरिका में गबन के मामले में भारतीय मूल के व्यक्ति को 33 महीने जेल की सजा

न्यूयार्क से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, धोखाधड़ी और गबन के एक मामले में दोषी ठहराए गए भारतीय मूल के दिनेश शंकर को 33 महीने जेल की सजा और 26 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना अदा करने का आदेश दिया गया है.
फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन दोहराया

संयुक्त राष्ट्र से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत के प्रति अपना समर्थन दोहराते हुए कहा है कि परिषद का विस्तार इसके सुधार की दिशा का 'पहला महत्वपूर्ण हिस्सा' है. फ्रांस इस समय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है.
गुजरात के जामनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पूरा देश सहमत है कि आतंकवाद का खात्मा करना होगा... मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपको अपने सशस्त्र बलों की बातों पर भरोसा नहीं है...? हमें हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व होना चाहिए..."

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है, "पिछली सरकार ने OROP को सिर्फ 500 करोड़ रुपये के साथ मंज़ूर किया था... वर्ष 2016 में हमारी सरकार ने OROP पर घोषणा की, और तीन साल में पूर्व फौजियों के खातों में 35,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं... आने वाले सालों में 8,000 करोड़ रुपये हर साल ज़रूर जोड़े जाएंगे..."

BCCI के सचिव ए. चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के रुख - "आतंकवाद फैलाने वाले किसी भी देश का बहिष्कार किए जाने पर उसका नियंत्रण नहीं है..." - को लेकर कहा, "ICC के अध्यक्ष ने कहा था कि इस पर फैसला कर पाना ICC के दायरे में नहीं है... ICC खिलाड़ियों तथा प्रशंसकों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का हल करने पर सहमत हुई है..."

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "चोट जो है, वह आतंकवादियों और पाकिस्तान को लगी है, चीख कांग्रेस की निकल रही है... एक तरफ पाकिस्तान सवाल पूछ रहा है, दूसरी तरफ कांग्रेस सबूत मांग रही है... यह कांग्रेस और पाकिस्तान की जो जुगलबंदी है, वह अजीब बात है..."

तमिलनाडु के रामेश्वरम में महाशिवरात्रि के अवसर पर स्वामी नटराज यात्रा निकाली गई.

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सीट बंटवारे को लेकर हुई कांग्रेस-JDS कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बारे में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बेंगलुरू में कहा, "हमारी चर्चा अच्छी रही, हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं... कुछ ही दिन में हम अंतिम तस्वीर दिखा पाएंगे..."

देखें VIDEO: भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कोयम्बटूर में कहा, "एक होता है प्लान्ड ऑपरेशन, जिसमें आप योजना बनाकर उसे कार्यान्वित करते हैं... लेकिन जब दुश्मन आप पर हमला करता है, हर उपलब्ध विमान को भेज दिया जाता है, यह देखे बिना कि यह कौन-सा विमान है... सभी विमान दुश्मन से लड़ने में सक्षम हैं..."


भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कोयम्बटूर में कहा, "वह (विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान) अब विमान उड़ाएंगे या नहीं, यह उनकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करता है... इसीलिए बाहर आने के बाद उनका मेडिकल परीक्षण किया गया... जो भी इलाज ज़रूरी होगा, करवाया जाएगा... जब वह मेडिकल फिटनेस हासिल कर लेंगे, वह फिर लड़ाकू विमान के कॉकपिट में जा सकेंगे..."

भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले के बारे में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कोयम्बटूर में कहा, "भारतीय वायुसेना इस स्थिति में नहीं है कि वह मारे गए लोगों की गिनती बता सके... सरकार इसके बारे में बताएगी... हम यह नहीं गिना करते कि कितने लोग मारे गए, हम यह गिनते हैं कि जो लक्ष्य हमें दिए गए थे, उन्हें हमने निशाना बनाया या नहीं..."

देखें VIDEO: भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कोयम्बटूर में कहा, "मिग-21 बाइसन एक सक्षम विमान है, इसे अपग्रेड कर दिया गया है, इसका रडार बेहतर है, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और बेहतर हथियार सिस्टम हैं..."


भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले के बारे में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कोयम्बटूर में कहा, "लक्ष्य के बारे में विदेश सचिव ने अपने बयान में विस्तार से बताया था... अगर हम किसी लक्ष्य पर निशाना साधने की योजना बनाते हैं, तो हम उसे निशाना बनाते हैं, वरना क्यों उन्होंने (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने) जवाब दिया होता... अगर हमने जंगल में बम गिराए होते, तो वह क्यों जवाब देते...?"

भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हवाई हमले के बारे में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कोयम्बटूर में कहा, "हम लक्ष्य को निशाना बनाते हैं... वायुसेना मारे गए लोगों की गिनती नहीं किया करती... यह काम सरकार करती है..."

विदुतलाई चिरुतईगल काच्ची (VCK) के अध्यक्ष थोल तिरुमावलवन ने सोमवार को चेन्नई में कहा, "आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज हमने DMK से दो सीटों के लिए समझौता कर लिया है..."

तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता डेरेक ओ'ब्रायन का कहना है, "नरेंद्र मोदी जी, क्या आप बिना किसी योजना के हमारे सैनिकों को मरने के लिए भेज रहे हैं...? या आपका उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना ही है...? मोदी जी, आपने हमारे शहीद जवानों की तस्वीरों को बेशर्मी से अपनी रैलियों में इस्तेमाल किया... मोदी जी, आप कतई बेशर्म हैं..."

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा, "डॉ उमेश जाधव का इस्तीफा पहले से तय था, क्योंकि वह खुद को BJP के हाथों बेच चुके हैं... वह स्वार्थों के लिए कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं... उन्हें धोखेबाज़ कहा जा सकता है..."

गुजरात : जामनगर में मेडिकल कॉलेज कैम्पस के भीतर अस्पताल की इमारत के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

पंजाब : समझौता लिंक एक्सप्रेस अटारी पहुंच गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली इस ट्रेन की सामान्य सेवाएं बहाल होने के बाद यह ट्रेन रविवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी.

कांग्रेस की जम्मू एवं कश्मीर इकाई के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने रविवार को पुंछ में कहा, "आतंकवाद से लड़ने के लिए (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) इमरान खान को अपनी बातों को कृत्यों में बदलना होगा... दोनों ही देशों (भारत तथा पाकिस्तान) को एक साथ बैठकर शांतिपूर्ण हल तलाशना होगा..."

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बालाकोट में हुए IAF के हवाई हमले पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं के बारे में कहा, "हवाई हमला उनके अड्डों पर किया गया था, जिन्होंने पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी ली थी... अनपढ़ लोगों की कमी नहीं है, जो देश पर भरोसा नहीं करते, लेकिन बहुमत को देश पर गर्व है..."

ICICI बैंक - वीडियोकॉन ऋण केस : ICICI बैंक की पूर्व MD तथा CEO चंदा कोचर पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुंबई स्थित कार्यालय पहुंचीं.

कर्नाटक : कांग्रेस और JDS के बीच लोकसभा चुनाव 2019 में सीट बंटवारे के मुद्दे पर कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक सोमवार को बेंगलुरू में हो रही है.

सूत्रों ने जानकारी दी है, BCCI की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) की बैठक 7 मार्च को होने जा रही है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के उस रुख पर चर्चा की जाएगी, जिसमें कहा गया था कि "आतंकवाद फैलाने वाले किसी भी देश का बहिष्कार किए जाने पर उसका नियंत्रण नहीं है..."

BJP के सांसद तथा प्रदेश इकाई प्रमुख मनोज तिवारी ने पार्टी रैली के दौरान सशस्त्र बलों की वर्दी पहनने को लेकर कहा, "समय-समय पर, मैं सशस्त्र बलों की टोपी, टी-शर्ट आदि पहनता रहा हूं... मुझे वह पहनकर गर्व महसूस होता है, क्योंकि सशस्त्र बलों का सम्मान करना देशभक्ति है... देश के लोगों को वह पहनकर गर्व होता है..."

पाकिस्तान को जवाब देने से मुंह चुराती थी UPA सरकार : हरदीप सिंह पुरी

लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने केंद्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस-नीत UPA सरकार पर पाकिस्तान को जवाब देने से मुंह चुराने का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार ने इस सिलसिले को बदला है.
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है, "अंतरराष्ट्रीय मीडिया की उन रिपोर्टों पर प्रधानमंत्री को ज़रूर बोलना चाहिए, जिनमें कहा गया है कि वहां (बालाकोट में हुए हवाई हमले में) शायद ही कोई मरा हो... मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं, क्या अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है...? जब अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान के खिलाफ बोलता है, आप खुश होते हैं... जब वे सवाल करते हैं, तो क्या वे इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वे पाकिस्तान का समर्थन करते हैं...?"

ओडिशा : महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में उमड़े श्रद्धालु.

उत्तराखंड : हरिद्वार में महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा नदी में स्नान करते श्रद्धालु.

4 तथा 5 मार्च को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2019 से पहले की तैयारियों की समीक्षा करेगा. चुनाव आयोग पुलिस, जिला प्रशासन तथा राजनैतिक दलों से मुलाकात करेगा.

कांग्रेस नेता अजय सिंह ने मध्य प्रदेश के सतना में कहा, "कुछ दिन पहले, पाकिस्तान में बम गिराए गए... उन्होंने (प्रधानमंत्री ने) कहा कि बालाकोट में सब कुछ तबाह हो गया... NY Times ने रिपोर्ट किया है कि हवाई हमलों की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है... भले ही आज नहीं, 10 दिन के भीतर सारा घटनाक्रम सभी के सामने आ जाएगा..."

कर्नाटक : कांग्रेस विधायक डॉ उमेश जाधव ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.


अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुध कारखाने के नाम पर झूठ बोला : राहुल गांधी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेठी में आयुध कारखाने का उद्घाटन किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने झूठ बोला है, क्योंकि अपने संसदीय क्षेत्र में आयुध कारखाने का उद्घाटन वह स्वयं वर्ष 2010 में ही कर चुके हैं.
तमिलनाडु के सुलुर स्थित एयरफोर्स स्टेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हकीमपेट एयरफोर्स स्टेशन तथा एयरफोर्स स्टेशन स्थित 5 बेस रिपेयर डिपो को प्रेसिडेंट्स कलर्स प्रदान किए.

राजस्थान : अलवर में एक सरकारी बोर्डिंग स्कूल में रहने वाली लड़कियों ने वॉर्डन के पति द्वारा छेड़खानी की शिकायत की है. जांच अधिकारी नेहा अग्रवाल ने बताया, "दो लड़कियों द्वारा वॉर्डन के पति के खिलाफ शिकायत किए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया गया है... पूछताछ जारी है..."

कम दृश्यता के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली एक अंतरराष्ट्रीय तथा छह घरेलू उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है.

दिल्ली : BJP के सांसद तथा प्रदेश इकाई प्रमुख मनोज तिवारी ने 2 मार्च को यमुना विहार इलाके में निकाली गई बाइक रैली में सशस्त्र बलों की वर्दी पहनी.

इंडियन ओलिम्पिक एसोसिएशन (IOA) के महासचिव राजीव मेहता ने बताया, "क्रिकेट (पुरुष एवं महिला) टी-20 फॉरमैट को वर्ष 2022 के एशियाई खेलों में शामिल कर लिया गया है... IOA इस संबंध में BCCI को लिखेगी..."

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. तड़के तीन बजे गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. गोलीबारी सुबह 6.30 बजे तक चली.
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने जामनगर में गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फालडू और सांसद पूनम मदाम की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन की.
दिल्ली: गौरी शंकर मंदिर में महाशिवरात्रि की धूम

देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम है. दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी है.
मुंबई: महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी

देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम है. मुंबई के बाबूलनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ जुटी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ करेंगे और छह किलोमीटर लंबी अहमदाबाद मेट्रो सेवा के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री उमिया धाम मंदिर की नींव भी रखेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
UPSC के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं : पूजा खेडकर का दिल्ली HC में रिजॉइंडर
NEWS FLASH: जम्‍मू-कश्‍मीर : त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
तेज रफ्तार BMW ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत, दो की हालत गंभीर
Next Article
तेज रफ्तार BMW ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत, दो की हालत गंभीर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;