7 years ago
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने आधार को लेकर एक अहम सुनवाई में बैंक खातों और मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने की डेडलाइन बढ़ा दी है. इससे उन लोगों ने राहत की सांस ली होगी जो किसी वजह से अभी तक अपने बैंक खातों और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं करा सके हैं. दूसरी ओर दिल्ली में व्यापारियों ने सीलिंग को लेकर बंद बुलाया है. कई जगह व्यापारियों ने सिर मुंडवा का विरोध जताया तो कहीं उन्होंने प्रतीकात्मक शव यात्रा भी निकाली. वहीं सोनिया गांधी ने आज विपक्ष के नेताओं को डिनर पर आमंत्रित किया है. उनके डिनर में 19 पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
रिजर्व बैंक ने आयात के लिए बैंकों द्वारा गारंटीपत्र (एलओयू) जारी किये जाने की सुविधा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को पद से हटाया, उनकी जगह सीआईए के निदेशक माइक पोंपियो लेंगे
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अगले महीने विदेश मंत्रियों की शांघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने के लिए चीन जाएंगी : आधिकारिक सूत्र
दूसरी बार नेपाल के राष्ट्रपति के तौर पर चुनी गईं विद्या देवी भंडारी : मीडिया रिपोर्ट
विशेष अदालत ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में गिरफ्तार कार्ति चिदंबरम के सीए एस भास्कररमन की जमानत मंजूर की.
आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कार्ति चिदंबरम की जमानत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जवाब मांगा.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 61.16 अंक टूटकर 33,856.78 अंक पर पहुंचा. हालांकि एनएसई निफ्टी 5.45 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,426.85 अंक पर बंद हुआ.
सुप्रीम कोर्ट सुनवाई पूरी कर फैसला देने तक बढ़ी आधार से खातों को जोड़ने की डेडलाइन. सिर्फ सब्सिडी बेनिफिट्स और सर्विसेज यानी समाजिक कल्याणकारी योजनाओं के ही लिए रहेगा आधार.
सुप्रीम कोर्ट ने खातों को आधार से जोड़ने की समयसीमा बढ़ाई, बैंक खातों और मोबाइल के लिए भी बढ़ी डेडलाइन.
- जहरीली शराब से चार लोगों की मौत; मुख्यमंत्री ने दिये सख्त कार्रवाई के आदेश
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया , सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद
विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
कार्ति चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत को ED ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट के 20 मार्च तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने के फैसले को रद्द करने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट गुरुवार 15 मार्च को सुनवाई करेगा.
जम्मू कश्मीर में मंत्री हसीब द्राबू की बर्खास्तगी से बीजेपी-पीडीपी के रिश्तों में खटास की बातें सामने आ रही हैं. राज्य बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के आला नेताओं ने दिल्ली में बुलाया है. बता दें कि द्राबू के मामले को बीजेपी ने पीडीपी का आंतरिक मामला बताया था.
बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर दिए बयान पर खेद जताया है.