7 years ago
सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ आज आधार योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.
मालदीव के उच्चतम न्यायालय ने नौ राजनैतिक कैदियों को रिहा करने के अपने आदेश को वापस लिया : मीडिया रिपोर्ट
ताइवान में 6.4 तीव्रता का भूकंप, एक होटल की बिल्डिंग गिरी
भारत ने कहा कि मालदीव में आपातकाल घोषणा से वह चिंतित है जहां सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सर्वसम्मति से दिये गए फैसले का पालन करने से इनकार कर दिया.
बीएसएफ ने गुरदासपुर सेक्टर में भारत-पाक सीमा के पास से तीन एके-47 राइफलों और छह हथगोलों समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किये : अधिकारी.
दिल्ली की एक अदालत ने इंडियन मुजाहिद्दीन के यासीन भटकल और अन्य के खिलाफ यहां अवैध हथियारों की फैक्ट्री कथित रूप से स्थापित करने के मामले में आतंकवाद के आरोप लगाए.
सरकार ने मंगलवार को कहा कि पिछले साल देश भर में 822 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं जिनमें 111 लोगों की मौत हो गई और 2,384 लोग घायल हो गए.
आधार की वैधता पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अगर किसी तकनीक का दुरुपयोग हो रहा है तो इसका मतलब ये नहीं कि किसी कानून को रद्द कर दिया जाए.
जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पिछले साल घुसपैठ के 515 मामले सामने आए और सुरक्षा बलों ने कुल 75 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. लोकसभा में मंगलवार को यह जानकारी दी गई.
कश्मीर घाटी में आतंकवाद से जुड़ रहे स्थानीय युवकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और वह 2017 में 126 हो गयी, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दी जानकारी.
बजट सत्र: विपक्षी दलों ने राज्यसभा का बहिष्कार किया
देश के नागरिकों की चल और अचल संपत्ति को आधार से लिंक किया जाए: SC में दाखिल याचिका में कहा
राहुल गांधी कल से कांग्रेस मुख्यालय में लोगों से करेंगे मुलाकात
सरहद पर मौजूदा हालात को लेकर भारत और पाक सेना के बीच ब्रिगेडियर स्तर पर हुई रूटीन बातचीत
पुलिस ने बताया कि श्रीनगर अस्पताल के निकट गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद, इलाज के लिए ले जाया जा रहा पाकिस्तानी आतंकवादी हमले के दौरान बच कर निकला.
श्रीनगर में महाराजा हरिसिंह अस्पताल के बाहर आतंकियों ने फायरिंग की है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
#FLASH Two policemen injured after terrorists fired shots at Shri Maharaja Hari Singh hospital in Srinagar #JammuAndKashmir pic.twitter.com/zY6pf6JGrJ
- ANI (@ANI) February 6, 2018
बजट सत्र: टीडीपी और टीएमसी के विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
भारत ने कम दूरी की परमाणु क्षमता वाली अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया : रक्षा सूत्र
18 फरवरी को बीजेपी के नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि ईरान और उत्तर कोरिया में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले अमेरिकी समूहों को आधिकारिक मान्यता देने से संयुक्त राष्ट्र की समिति का इनकार करना ''शर्मनाक'' है।
शेयर बाजार में मंगलवार को भी बड़ी गिरावट देखी गई है. 800 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स खुला.
दिल्ली: भलस्वा फ्लाईओवर पर रोड रेज के चलते एक शख्स की गोली मारकर हत्या