NEWS FLASH: जम्‍मू कश्‍मीर के डीजीपी को हटाया गया, दिलबाग सिंह होंगे नए डीजीपी

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: जम्‍मू कश्‍मीर के डीजीपी को हटाया गया, दिलबाग सिंह होंगे नए डीजीपी

समलैगिंकता को अपराध करार देने वाली भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 377 की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया, और समलैगिंकता को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया. उधर, SC/ST एक्ट के विरोध में सवर्ण संगठनों ने देशव्यापी बंद का आह्वान किया है, जिसका असर कई राज्यों में गेखने को मिला. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Sep 06, 2018 23:31 (IST)
जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख एस. पी. वैद्य को हटाया गया, पुलिस महानिदेशक (कारागार) दिलबाग सिंह होंगे नये पुलिस प्रमुख : अधिकारिक आदेश
Sep 06, 2018 22:33 (IST)
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भैरव नदी में एक नाव डूबी, करीब सात लोग लापता : अधिकारी
Sep 06, 2018 22:32 (IST)
बीजेपी अधक्ष अमित शाह ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 16 सदस्यीय विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति बनाई. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदनलाल सैनी को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया. केंद्रीय मंत्री और सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को संयोजक बनाया.
Sep 06, 2018 20:39 (IST)
SC/ST एक्ट पर सरकार का नया फॉर्मूला, गृह मंत्रालय राज्यों को एडवाइजरी जारी करेगा, कानून के सावधानी से उपयोग की सलाह देगा, कानून का दुरुपयोग न होने का भरोसा.
Sep 06, 2018 19:28 (IST)
5 सितंबर से शुरू हुई अटल विकास यात्रा के दूसरे दिन जब मुख्यमंत्री का काफिला बलौदा बाजार जिले में एंट्री कर रहा था, इसी दौरान अमेरा गांव के छात्र-छात्राएं स्कूल की सड़क बनाने, शिक्षकों की मांग सहित अन्य अनियमितताओं को लेकर मुख्य मार्ग पर बैठ गए. छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम तीर्थराज दल-बल के साथ पहुंचे. पहले एसडीएम ने छात्रों को डांटते हुए सड़क से उठने के लिए कहा. लेकिन विद्यार्थी अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. फिर क्या एसडीएम अग्रवाल आग-बबूला हो गए. एसडीएम ने लाठी बरसाने के आदेश दे दिए. यहीं नहीं एसडीएम खुद लाठी लेकर छात्राओं को पीटने लगे.
Sep 06, 2018 19:21 (IST)
उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान क्षेत्र में गुरुवार को यात्रियों से भरी एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा 21 अन्य घायल हो गये.
Sep 06, 2018 18:46 (IST)
उत्तर प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में बुधवार की रात से अब तक 15 लोगों की मौत हुई है. इस प्रकार एक सितंबर से अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 73 हो गयी है.
Sep 06, 2018 18:39 (IST)
पुल गिरने के मामले की जांच कर रहे पैनल की रिपोर्ट मिलने तक माजेरहाट पुल के पास मेट्रो रेलवे से काम बंद करने को कहा गया : ममता बनर्जी

Sep 06, 2018 18:02 (IST)
इंटरपोल ने पीएनबी धनशोधन मामले में नीरव मोदी की कंपनी के कार्यकारी मिहिर भंसाली के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया : अधिकारी
Sep 06, 2018 17:54 (IST)
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में 10 सितंबर को कांग्रेस का भारत बंद.कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, महंगाई मार रही है. पेट्रोल डीज़ल कमर तोड़ रहे हैं. जनता परेशान है. हमने अपने दल के नेताओं बैठक की. विपक्षी पार्टी से भी बात की. 10 तारीख को भारत बंद करेंगे. हर पेट्रोल पंप पर धरना देंगे. वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'तेल से सरकार को 11 लाख करोड़ की कमाई, किसकी जेब में गया सरकार बता नहीं रही.'

Sep 06, 2018 17:35 (IST)
दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक सही राम पहलवान और दो अन्‍य लोगों पर एक युवक की पिटाई के मामले में 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. मामला सितंबर 2016 का है.

Sep 06, 2018 17:15 (IST)
आम्रपाली मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, ग्रुप की 16 सम्पत्तियां होंगी नीलाम, NBCC की देखरेख में होगी नीलामी. सभी निदेशकों और उनके परिवार वालों की चल अचल संपत्ति का फोरेंसिक ऑडिट होगा. CMD अनिल शर्मा चार दिनों में अपनी सम्पत्तियों का ब्योरा हलफनामे में देंगे. अनिल से कोर्ट ने ये भी पूछा कि चुनाव आयोग में 2014 के हलफनामे में 867 करोड़ की सम्पत्ति 2018 में 67 करोड़ कैसे हो गई? कोर्ट से जानकारी क्यों छिपाई? 12 सितंबर बुधवार को अगली सुनवाई.

Sep 06, 2018 16:25 (IST)
तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा, "तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष पार्टी है... हम BJP से कैसे हाथ मिला सकते हैं...?"

Sep 06, 2018 16:10 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को करावल नगर के आलोक पुंज सेकंडरी स्कूल की इमारत को ढहा देने और उसमें पढ़ने वालों विद्यार्थियों को अन्य सरकारी स्कूलों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी.

Sep 06, 2018 16:01 (IST)
टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना की कुल 119 में से 105 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की.
Sep 06, 2018 15:52 (IST)
सेंसेक्स 224.50 अंक की बढ़त से 38,242.81 अंक पर, निफ्टी 59.95 अंक के लाभ से 11,536.90 अंक पर बंद
Sep 06, 2018 15:46 (IST)
समलैंगिकता को कानूनी तौर पर जायज़ ठहराने वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ की सदस्य जस्टिस इंदु मल्होत्रा ने कहा, "धारा 377 के तहत जिन मामलों में प्रॉसीक्यूशन पूरा हो चुका है, और फैसला सुनाया जा चुका है, वे मामले हमारे फैसले से दोबारा नहीं खुलेंगे, लेकिन जो मामले अभी तक लंबित हैं, उनमें गुरुवार के फैसले के ज़रिये राहत पाई जा सकती है..."
Sep 06, 2018 15:34 (IST)
राजीव गांधी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को तमिलनाडु सरकार से कहा कि वह मामले के दोषियों की रिहाई की अपनी मांग पर राज्यपाल से निर्देश देने का आग्रह करें.

Sep 06, 2018 15:02 (IST)
भारतीय-अमेरिकी रक्षामंत्रियों व विदेशमंत्रियों के बीच 2+2 वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "COMCASA पर हस्ताक्षर होने से भारत अत्याधुनिक अमेरिकी तकनीक हासिल कर पाएगा..."

Sep 06, 2018 15:01 (IST)
भारतीय-अमेरिकी रक्षामंत्रियों व विदेशमंत्रियों के बीच 2+2 वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आज की बैठक में हमने शांति, समृद्धि और विकास को बनाए रखने के लिए हरसंभव सहयोग की पुष्टि की है... आतंकवाद तथा अन्य सुरक्षा चुनौतियों के खिलाफ सहयोग का भी वचन दिया है..."

Sep 06, 2018 14:59 (IST)
भारतीय-अमेरिकी रक्षामंत्रियों व विदेशमंत्रियों के बीच 2+2 वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, "हम अफगानिस्तान पर (अमेरिकी) राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप की नीति का स्वागत करते हैं... आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम मिलकर काम कर रहे हैं..."

Sep 06, 2018 14:50 (IST)
भारतीय-अमेरिकी रक्षामंत्रियों व विदेशमंत्रियों के बीच 2+2 वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, "हम न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (NSG) में भारत के प्रवेश के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हो गए हैं..."

Sep 06, 2018 14:44 (IST)
अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस व विदेशमंत्री माइक पॉम्पियो तथा भारतीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के बीच 2+2 वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि भारत और अमेरिका के बीच अहम सैन्य समझौते COMCASA पर दस्तखत किए गए, जिसके ज़रिये भारत को महत्वपूर्ण अमेरिकी रक्षा तकनीक हासिल करने में मदद मिलेगी.
Sep 06, 2018 14:35 (IST)
सृजन घोटाले के सिलसिले में इनकम टैक्स विभाग ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा के पटना स्थित घर पर छापा मारा है. पुलिस टीम भी मौजूद है.

Sep 06, 2018 14:34 (IST)
कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी का कहना है, "तेलंगाना की जनता खुश है कि उन्हें तानाशाही और निरंकुश शासन से छुटकारा मिल गया है... कांग्रेस चुनाव में सभी का सूपड़ा साफ करेगी..."

Sep 06, 2018 14:13 (IST)
तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की विधानसभा भंग करने की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. राज्यपाल ने नई सरकार का गठन होने तक चंद्रशेखर राव से कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में पद पर बने रहने का आग्रह किया है.

Sep 06, 2018 14:02 (IST)
पश्चिम बंगाल में सिलिगुड़ी के एक होटल में बुधवार शाम को बंगाली अभिनेत्री पायल चक्रवर्ती का शव बरामद हुआ. पुलिस तफ्तीश जारी है.

Sep 06, 2018 13:51 (IST)
नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में आरोपी अमोल काले को पुणे की सत्र अदालत ने 14 सितंबर तक के लिए CBI हिरासत में सौंप दिया है.

Sep 06, 2018 13:45 (IST)
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गवर्नर ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात कर उन्हें विधानसभा भंग कर देने के कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी.

Sep 06, 2018 13:33 (IST)
भारतीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर किए जाने को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए संयुक्त राष्ट्र ने उसका स्वागत किया है. वैश्विक संगठन ने कहा, "दुनिया भर में यौन प्राथमिकताएं और लैंगिक अभिव्यक्तियां किसी भी व्यक्ति का अटूट हिस्सा बनाते हैं और इन विशेषताओं के आधार पर भेदभाव करना, कलंक मानना और हिंसा करना मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हैं..."

Sep 06, 2018 13:21 (IST)
भीमा-कोरेगांव केस में गिरफ्तार पांच वाम विचारकों की नज़रबंदी को सुप्रीम कोर्ट ने 12 सितंबर तक के लिए बढ़ाया.

Sep 06, 2018 13:20 (IST)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिकता को कानूनी तौर पर जायज़ ठहराने तथा IPC की धारा 377 को निरस्त करने के बाद कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में जश्न मनाते लोग.

Sep 06, 2018 13:06 (IST)

भारतीय रुपये में गिरावट जारी, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 72 पहुंचा

Sep 06, 2018 12:34 (IST)
LGBT समुदाय के लोगों को कलंक के रूप में न देखें, अफसरों को भी संवेदनशील बनाना होगा : सुप्रीम कोर्ट
Sep 06, 2018 12:33 (IST)
सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा धारा 377 को निरस्त करने और समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर करने पर दिल्ली के ललित होटल में जश्न मनाते लोग. ललित ग्रुप ऑफ होटल्स के कार्यकारी निदेशक केशव सूरी जाने-माने LGBT कार्यकर्ता हैं.

Sep 06, 2018 12:25 (IST)
LGBT अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता तथा हमसफर ट्रस्ट के संस्थापक अशोक रौ कवि ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर करने पर कहा, "हमें आखिरकार न्याय मिल गया है... हम आखिरकार आज़ाद हिन्द में आज़ाद हो गए हैं..."

Sep 06, 2018 12:10 (IST)
फिल्मकार करण जौहर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्विटर पर खुशी ज़ाहिर की, "ऐतिहासिक फैसला... बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं... समलैंगिकता को अपराध नहीं मानना और धारा 377 को खत्म करना मानवता तथा समान अधिकारों के लिए बड़ी उपलब्धि... देश को ऑक्सीजन वापस मिल गई है..."

Sep 06, 2018 12:01 (IST)
सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा, "यौन प्राथमिकता बायोलॉजिकल तथा प्राकृतिक है... इसमें किसी भी तरह का भेदभाव मौलिक अधिकारों का हनन होगा... कोर्ट ने कहा, अंतरंगता और निजता किसी की भी व्यक्तिगत पसंद होती है... दो वयस्कों के बीच आपसी सहमति से बने यौन संबंध पर IPC की धारा 377 संविधान के समानता के अधिकार, यानी अनुच्छेद 14 का हनन करती है...
Sep 06, 2018 11:59 (IST)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिकता को कानूनी तौर पर जायज़ ठहराने तथा IPC की धारा 377 को निरस्त करने के बाद तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जश्न मनाते लोग.




Sep 06, 2018 11:54 (IST)
समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध बताना या मानना अतार्किक है : देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) दीपक मिश्रा
Sep 06, 2018 11:51 (IST)
सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने IPC की धारा 377 को मनमाना और अतार्किक बताते हुए निरस्त किया
Sep 06, 2018 11:47 (IST)
LGBT समुदाय को भी समान अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
Sep 06, 2018 11:44 (IST)
भारत में समलैंगिकता अब अपराध नहीं, सुप्रीम कोर्ट का बेहद अहम फैसला

सभी जजों की सहमति से, यानी एकमत से लिया गया फैसला : CJI

IPC की धारा 377 मनमानी और अतार्किक धारा : सुप्रीम कोर्ट
Sep 06, 2018 11:36 (IST)
समलैंगिकता पर फैसला सुनाने के लिए बैठा सुप्रीम कोर्ट बेंच
Sep 06, 2018 11:30 (IST)
अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पॉम्पियो व रक्षामंत्री जेम्स मैटिस तथा भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज व रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के बीच 2+2 वार्ता शुरू हो गई है.




Sep 06, 2018 11:27 (IST)
SC/ST एक्ट के विरुद्ध सवर्णों के 'भारत बंद' के दौरान मध्य प्रदेश के विदिशा में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं.

Sep 06, 2018 11:21 (IST)
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने जानकारी दी है, "मरने वालों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है... हमें डर था कि बाढ़ की वजह से लेप्टोस्पायरोसिस के मामले बढ़ेंगे, लेकिन मामलों की संख्या घट रही है... 15 अगस्त से अब तक 45 मौतें संदिग्ध रूप से लेप्टोस्पायरोसिस की वजह से हुई हैं, और 13 मौतें निश्चित रूप से लेप्टोस्पायरोसिस की वजह से हुईं..."

Sep 06, 2018 11:19 (IST)
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के किरन्दुल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.

Sep 06, 2018 11:17 (IST)
दिल्ली में गैरकानूनी ढंग से चल रहीं पैथोलॉजी लैबों तथा डायग्नॉस्टिक सेंटरों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है.

Sep 06, 2018 11:13 (IST)
अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पॉम्पियो व रक्षामंत्री जेम्स मैटिस तथा भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज व रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के बीच 2+2 वार्ता होने जा रही है.

Sep 06, 2018 10:56 (IST)
अपडेट : उत्तरी जापानी द्वीप होकाइडो पर गुरुवार तड़के आए रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता वाले भूकंप से मरने वालों की तादाद 8 हो गई है. भूकंप के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ, जिससे कई घर ढह गए.

Sep 06, 2018 10:53 (IST)
SC/ST एक्ट के विरुद्ध सवर्णों के 'भारत बंद' के दौरान मध्य प्रदेश में सभी पेट्रोल पंपों को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बंद रखा जा रहा है.

Sep 06, 2018 10:50 (IST)
SC/ST एक्ट के विरुद्ध सवर्णों के 'भारत बंद' के दौरान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दुकानें बंद हैं.

राजस्थान के कोटा में भी दुकानें बंद हैं...


Sep 06, 2018 10:42 (IST)
SC/ST एक्ट के विरुद्ध सवर्णों के 'भारत बंद' के दौरान राजस्थान के अलवर में भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं.

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. अधिकांश प्रतिष्ठान बंद हैं. कई संगठन सड़कों पर उतर आए हैं. कटनी और रतलाम में भी स्कूल तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित दुकानें आदि बंद हैं. ग्वालियर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है..


Sep 06, 2018 10:38 (IST)
राजस्थान के सीकर में स्कूली बच्चों को ले जा रही बस पानी से भरे अंडरपास में फंसी. स्थानीय लोगों ने बच्चों को बचा लिया है.

Sep 06, 2018 10:35 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र में गुरुवार सुबह 8:34 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Sep 06, 2018 10:33 (IST)
SC/ST एक्ट के विरुद्ध सवर्ण जातियों द्वारा आहूत 'भारत बंद' के दौरान बिहार के मोकामा (चित्र 1) तथा बाढ़ के ब्लॉक रोड (चित्र 3) में प्रदर्शनकारियों ने टायरों को आग लगा दी.

Sep 06, 2018 10:27 (IST)
SC/ST एक्ट के विरुद्ध सवर्ण जातियों द्वारा आहूत 'भारत बंद' के दौरान महाराष्ट्र में ठाणे के नवघर में प्रदर्शनकारी जमा हुए. राजस्थान के अजमेर में भी दुकानें बंद रहने की ख़बरें मिली हैं.


Sep 06, 2018 10:25 (IST)
केरल के अलप्पुझा में बुधवार को चम्पाकुलम सरकारी अस्पताल के सामने एक एम्बुलेंस में आग लग गई. हादसे में एम्बुलेंस में मौजूद मरीज़ की मौत हो गई. मरीज़ के साथ मौजूद नर्स तथा एम्बुलेंस का ड्राइवर झुलस गए हैं.

Sep 06, 2018 10:08 (IST)
SC/ST एक्ट के विरुद्ध सवर्ण जातियों द्वारा आहूत 'भारत बंद' के दौरान बिहार की राजधानी पटना स्थित राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी.

Sep 06, 2018 10:06 (IST)
अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पॉम्पियो ने नई दिल्ली में भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

Sep 06, 2018 09:52 (IST)
अमेरिका के रक्षामंत्री जेम्स एन. मैटिस ने नई दिल्ली में भारतीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

Sep 06, 2018 09:46 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन में कैलाश-मानसरोवर यात्रा के दौरान एक बार फिर कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं, जिनमें कैलाश पर्वत के पास पहुंचकर उसकी विशालता व महानता का एहसास होने की बात कही है...


Sep 06, 2018 09:38 (IST)
SC/ST एक्ट के विरुद्ध सवर्ण जातियों द्वारा आहूत 'भारत बंद' के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस का कहना है, "कर्मियों को सभी जिलों में ज़रूरत के हिसाब से तैनात किया गया है... अब तक यह शांतिपूर्ण रहा है... कोई भी किसी को बंद का हिस्सा बनने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है..."

Sep 06, 2018 09:30 (IST)
SC/ST एक्ट के विरुद्ध सवर्ण जातियों द्वारा आहूत 'भारत बंद' के दौरान बिहार के दरभंगा (चित्र 1) तथा मसूदन (चित्र 2) में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को रोका. 

Sep 06, 2018 09:29 (IST)
SC/ST एक्ट के विरुद्ध सवर्ण जातियों द्वारा आहूत 'भारत बंद' के दौरान मध्य प्रदेश में 35 जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. सुरक्षाबलों की 34 कंपनियों तथा 5,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी लोगों ने सड़कों पर आकर विरोध जताया.


Sep 06, 2018 09:25 (IST)
BSE सेंसेक्स 38,110.21 पर, NSE निफ्टी 11,493.05 पर.

Sep 06, 2018 09:16 (IST)
SC/ST एक्ट के विरुद्ध सवर्ण जातियों द्वारा आहूत भारत बंद के दौरान बिहार में के आरा दुकानें बंद रहीं, और प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन को भी रोका.

Sep 06, 2018 09:13 (IST)
52वीं ISSF वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्द्धा में भारत के सौरभ चौधरी ने स्वर्ण तथा अर्जुन सिंह चीमा ने कांस्य पदक हासिल किया है.

Sep 06, 2018 09:11 (IST)
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारी हैदराबाद में मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांग है कि इनकी नियुक्ति का नियमितीकरण किया जाए, तथा सभी स्तरों पर कर्मचारियों का वेतनमान बढ़ाया जाए.

Sep 06, 2018 08:51 (IST)
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में बुधवार रात को रिक्टर पैमाने पर 3.4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Sep 06, 2018 08:45 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी है, "केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 'भारत के वीर' ट्रस्ट की स्थापना की गई है, ताकि सभी नागरिकों को योगदान देने तथा शहीद हुए सशस्त्रबल कर्मियों के परिवारों को सहायता देने के लिए प्लेटफॉर्म मिल सके... ट्रस्ट को सात ट्रस्टियों के साथ बनाया गया है, तथा उसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहसचिव करेंगे..."

गृहमंत्री ने बताया, "वित्त मंत्रालय ने धारा 80 (जी) के अंतर्गत 'भारत के वीर' ट्रस्ट को मंज़ूरी दे दी है, जिसका अर्थ यह हुआ कि अब इस ट्रस्ट में योगदान के रूप में दी गई राशि पर इनकम टैक्स से छूट मिलेगी..."

Sep 06, 2018 08:08 (IST)
हरियाणा: यमुनानगर में 13 साल की मासूम से 6 लोगों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Sep 06, 2018 07:32 (IST)
पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी तेजी: दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 21 पैसे महंगा

दिल्ली में पेट्रोल 79.51 
डीजल- 71.55

चेन्नई में पेट्रोल 82.62
डीजल- 75.61

कोलकाता में पेट्रोल 82.41 पैसे
डीजल- 74.40 पैसे

महाराष्ट्र में पेट्रोल 86.91
डीजल- 75.96

Sep 06, 2018 07:30 (IST)

भूकंप से फिर दहला उत्तरी जापान, 32 लोग लापता और 100 से अधिक घायल

Sep 06, 2018 06:38 (IST)
SC/ST एक्ट के विरोध में सवर्ण संगठनों का आज भारत बंद है. ग्वालियर में स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं, कई जगहों पर धारा 144 लागू है.


Sep 06, 2018 01:24 (IST)
जापान के उत्तरी होक्कैदो द्वीप में बुधवार को देर रात 6. 6 तीव्रता वाला भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. हालांकि, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का अधिकेन्द्र बेहद कम गहराई पर क्षेत्रीय राजधानी साप्पोरो से करीब 62 किलोमीटर की दूरी पर था.